बिलासपुर

महापौर प्रत्याशी रेवती यादव बनीं जनता की पहली पसंद…जनसंपर्क में मिल रहा समर्थन,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शिवसेना की तीर-कमान छाप से महापौर पद की उम्मीदवार रेवती यादव को जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आज जब वे किला वार्ड में जनसंपर्क अभियान के तहत पहुंचीं, तो लोगों ने उन्हें अपार स्नेह और आशीर्वाद दिया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे इस बार बिलासपुर नगर निगम के लिए रेवती यादव को ही चुनेंगे, क्योंकि वे पढ़ी-लिखी और योग्य प्रत्याशी हैं।रेवती यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनका लक्ष्य बिलासपुर को सुनियोजित और व्यवस्थित तरीके से विकसित करना है।

वे केंद्र सरकार से अनुदान और राज्य सरकार से विशेष पैकेज की मांग करेंगी, साथ ही नगर निगम की आय का सदुपयोग करके शहर के विकास कार्यों को गति देंगी। उनका संकल्प है कि वे बिलासपुर को 100 स्मार्ट सिटी में पहला स्थान दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी।उन्होंने प्रशासनिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने का भी वादा किया। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, बिल भुगतान और कर प्रक्रिया को आसान बनाया जाएगा। बाजार व्यवस्था को सुधारने के साथ ही बेरोजगार युवाओं को उनके रुचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई, दोना-पत्तल, मसाला उद्योग, अगरबत्ती निर्माण और ब्यूटी पार्लर कोर्स जैसी योजनाएं शुरू की जाएंगी, जिससे वे हर महीने 8 से 10 हजार रुपये की आय अर्जित कर सकें।रेवती यादव ने कहा,

“मैं बिलासपुर की बेटी हूं और अपना संपूर्ण जीवन शहर के विकास के लिए समर्पित करूंगी।” उन्होंने ओबीसी वर्ग के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि उन्हें मूल ओबीसी होने का लाभ मिलना चाहिए। जनता को पार्टी नहीं, प्रत्याशी को चुनने पर ध्यान देना चाहिए।उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी पार्षदों और शासकीय कर्मचारियों के लिए शहर में आवासीय सुविधाओं की व्यवस्था करना उनकी प्राथमिकता होगी। जनसमर्थन से उत्साहित शिवसेना कार्यकर्ताओं में भारी जोश देखने को मिला। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष, प्रमुख पदाधिकारी, समाजसेवी और व्यापारी वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...