बिलासपुर

संदेही ही निकला चोरी का आरोपी, तीन चोरियों का हुआ खुलासा…

रमेश राजपूत

बिलासपुर-शहर में सिलसिलेवार हो रही चोरी के बाद शुक्रवार देर रात स्थानीय पुलिस को राहत देने वाली खबर मिली। जब संदेह के रूप में पकड़े गए युवक से पूछताछ में तीन चोरी की घटना का खुलासा हो सका। दरसअल शुक्रवार को तोरवा पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बुधवारी बाजार में मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। इस सूचना पर पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की, जिससे चोरी के कई पुराने मामलों का खुलासा हो गया। बीते दिनों रेल्वे क्षेत्र में हुए चोरी की घटना को कोई और नही बल्की एन ई कॉलोनी के मकान नंबर 1004 में रहने वाला किशन मलिक अंजाम दे रहा था।

पुलिसिया पूछताछ में किशन ने जनकारी देते हुए बताया कि वो काफी दिनों से क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम दे रहा था। इतना ही नहीं पिछले दिनों 22 दिसंबर को बुधवारी बाजार के वाधूमल रेडीमेड स्टोर में भी जो चोरी हुई थी उसमें भी इसी का हाथ था। पकड़े गए आरोपी किशन मलिक ने बताया कि उसने पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग स्थानों से तीन मोबाइल की भी चोरी की थी। तोरवा पुलिस को पकड़े गए आरोपी के पास से करीब एक लाख 10 हजार कीमत के सामान मिले है। जिन्हें जब्त कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पड़ोसी के घर मे ही कि थी चोरी..

29 जनवरी को तोरवा थाना क्षेत्र के सुमन कुमार कौशल ने तोरवा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा था कि उनके एन ई कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 1007 बटा एक गली नंबर 4 में 28 और 29 जनवरी की दरमियानी रात चोरी की घटना हुई थी जिसमें चोर सोने चांदी के जेवर सहित करीब 45,700 रुपए के समान पर अपना हाथ साफ कर दिया था। इस मामले में पकड़े गए आरोपी किशन मलिक द्वारा ही घटना को अंजाम देने की जानकारी तोरवा पुलिस को दी है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार