बिलासपुर

जिले में 24 घंटे के भीतर 10 कोरोना संक्रमितों की हुई मौत, लगातार बढ़ रहा ग्राफ….हावी होने लगा डर

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – न्यायधानी में कोरोना का शिकंजा लगातार 
कसता ही जा रहा है। जिसके जद में आने वाले संक्रमित मरीजो की मौत होने की गति अब बढ़ते क्रम में है। क्योंकि जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजो की औसतन संख्या में असामान्य वृद्धि हो रही है। बीते 24 घन्टो में 10 संक्रमित मरीजो ने दम तोड़ा है। जिसके बाद अब जिले में संक्रमित मरीजो के मौत का आकड़ा 53 तक पहुँच चुका है। शनिवार को भी जिले में 5 मरीजो की मौत अलग अलग हॉस्पिटल में हुई है। जिनमे तीन मरीजो की मौत सिम्स हॉस्पिटल में हुई है। जिनमे संबलपुरी सकरी निवासी 76 बुजुर्ग शामिल है। जिसकी शुक्रवार को तबीयत बिगड़ने पर सिम्स हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। इसी तरह कुदुदंड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग और तेलीपारा निवासी 59 वर्षीय वुक्त को शुक्रवार को सिम्स में गंभीर हालत में एडमिट कराया गया था। जिनकी मौत शनिवार को हो गई है। इन तीन मौतों के अलावा शहर के कोविड अस्पताल में सुबह 5.30 बजे 55 वर्षीय पुरुष ने दम तोड़ा है। जो रूखमणी पैलेस गुलाब नगर मोपका में रहता था। जिसे 2 सितंबर को कोविड हॉस्पिटल में रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एडमिट कराया गया था। इसके अलावा अपोलो में शुक्रवार को 77 साल के बुजुर्ग की मौत हुई थी। चांटापारा में रहने वाले बुजुर्ग का अंतिम संस्कार शनिवार को तोरवा मुक्तिधाम में कर दिया है। इधर महादेव अस्पताल में 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई है। नवागढ़ बेमेतरा निवासी पुरुष को महादेव अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां उनकी मौत हो गई। एंटीजन रिपोर्ट निगेटिव आई है। आरटीपीसी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। साथ ही चोरभट्ठी सकरी निवासी 30 वर्षीय पुरुष की तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे सिम्स ले जा रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई। सिम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे ब्रॉड डेड बताया। इसके बाद शव की कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया। एंटिजन जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं ट्रू नेट रिपोर्ट आना अभी बाकी है। जिले में संक्रमित मरीजो के लगातार मौत की वजह से डेड बॉडी को डिस्पोज करने की समस्या आन पड़ी है। जिसके मद्देनजर शनिवार को तोरवा के अलावा राजकिशोर के मुक्तिधाम में कुल 8 मृत संक्रमित मरीजो का दाह संस्कार किया गया है। हालांकि इसका विरोध क्षेत्रवासियो ने किया लेकिन मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों के समझाइश के बाद मामला शांत हो सका।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...