
जुगनु तंबोली

रतनपुर– कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने किये जा रहे उपायों के मद्देनजर मंदिरों पर प्रतिबंध लगाते हुए तत्काल प्रभाव से बंद को लागू किया जा रहा है, देर शाम जारी निर्देश के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रबंध समितियों और जिम्मेदार संस्थाओं के माध्यम सभी मंदिरों को बंद कर दिया गया है। बिलासपुर क्षेत्र के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ महामाया मंदिर को भी सांध्य आरती के बाद आगामी आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है,

इसके अलावा मिली जानकारियों के अनुसार देर शाम तक सभी देव स्थलों में दर्शन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंदिरों में दूर दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचे है जहाँ लोगो की भीड़ जुटती है, लिहाज़ा उनके माध्यम वायरस का संचारण आसानी से हो सकता है और बहुत से लोग इससे प्रभावित हो सकते है, इसलिए यह निर्णय लेते हुए सभी मंदिरों के पट आगामी आदेश तक बंद कर दिए गए है।