कोटा

झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से दो मासूमों की हुई थी मौत…आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत चौकी बेलगहना में एक झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही के कारण दो मासूम बच्चों की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया था। पुलिस ने आरोपी दीपक गुप्ता उर्फ चिंटू गुप्ता (37 वर्ष), निवासी टेंगनमाडा, करवा, को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 17 जुलाई 2024 को करवा निवासी जब्बार अली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके दोनों पुत्र इरफान अली (13 वर्ष) और इमरान अली (14 वर्ष) की झोलाछाप डॉक्टर चिंटू गुप्ता द्वारा किए गए गलत इलाज से मृत्यु हो गई है। इस सूचना पर पुलिस ने मर्ग क्रमांक दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की गहराई से जांच की गई, जिसमें एफएसएल रिपोर्ट, हिस्टोपैथोलॉजिकल रिपोर्ट सहित सभी वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित किए गए। जांच में यह स्पष्ट हुआ कि आरोपी दीपक गुप्ता के पास कोई वैध चिकित्सा लाइसेंस नहीं था और वह अवैध रूप से इलाज कर रहा था। आरोपी की लापरवाही और अयोग्यता के चलते दोनों बच्चों की जान चली गई। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 105 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कोटा नूपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में टीम ने 16 अप्रैल 2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड में भेजा गया।इस कार्रवाई में चौकी बेलगहना प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेंडे, सउनि भरत राठौर एवं आरक्षक तरुण केशरवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत और योग्य डॉक्टर से ही इलाज कराएं, जिससे इस तरह की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से बचा जा सके।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... सुसाइड नोट बना अहम सबूत, एनटीपीसी सीपत में कोयला खाली करने आई ट्रेन से युवक का शव बरामद... इलाके में सनसनी VIDEO :- पंडित अनिरुद्धाचार्य के कथा के लिए बन रहा पंडाल हुआ धराशाई… बेमौसम अंधड़ बारिश ने लिया चपेट... सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा....एक महीने में कार्य पूर्ण करने दिए नि... मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प, गर्भावस्था से लेकर प्रसव के एक हजार दिन तक महिलाओं को दें पोषक तत्व...पोषण पखवाड़ा में किया जा रहा ज... जमीन और शेयर में निवेश के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी का मामला...फरार आरोपी गिरफ्तार, कई बन चुके है शिक... रेलवे बिजली तार चोरी करते हाई वोल्टेज करंट से युवक की मौत... 4 आरोपी गिरफ्तार, कोटा:- ट्रैक्टर से महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार... शराब के नशे में चला रहा था वाहन रायगढ़:- 48 घंटे में मां-बेटी की दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी... किराना दुकानदार गिरफ्तार,