रायगढ़

रायगढ़:- 48 घंटे में मां-बेटी की दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी… किराना दुकानदार गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

रायगढ़ – पुसौर थाना क्षेत्र के संवरा पारा में मां-बेटी की दोहरी हत्या की गुत्थी को रायगढ़ पुलिस ने महज 48 घंटे में सुलझाकर सनसनीखेज खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार और खून से सने कपड़े जैसे अहम सबूत भी जब्त किए हैं।ग़ौरतलब है कि 15 अप्रैल को संवरा पारा में भरत घोबा के निर्माणाधीन मकान में उर्मिला संवरा 50 वर्ष और उसकी बेटी पूर्णिमा संवरा 24 वर्ष के शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसपी दिव्यांग पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, सीएसपी आकाश शुक्ला समेत साइबर सेल, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए आईजी बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला ने त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने की धाराओं में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल्स और तकनीकी जांच के आधार पर संदेह की सुई पास में ही किराना दुकान चलाने वाले शुभम सेठ 20 वर्ष की ओर गई।

पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि कुछ दिनों से उसका पूर्णिमा और उर्मिला से विवाद चल रहा था, जिससे नाराज होकर उसने हत्या की साजिश रची। 14 अप्रैल की रात शुभम लकड़ी के खुरे के साथ छत के रास्ते उनके घर में घुसा और सोती हुई पूर्णिमा पर हमला कर दिया। बीच-बचाव में आई उर्मिला पर भी उसने खुरा और क्रिकेट बैट से वार कर हत्या कर दी। वारदात के बाद शवों को निर्माणाधीन मकान में छिपा दिया और खून के धब्बे धोकर रायपुर भाग गया। पुलिस ने शुभम के मेमोरेंडम पर खून से सने कपड़े, हत्या में प्रयुक्त हथियार और अन्य सबूत जब्त किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस की इस तेज कार्रवाई को वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन और थाना स्टाफ की मेहनत का नतीजा बताया जा रहा है। रायगढ़ पुलिस ने एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता का परिचय दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- आत्महत्या के लिए उकसाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार... सुसाइड नोट बना अहम सबूत, एनटीपीसी सीपत में कोयला खाली करने आई ट्रेन से युवक का शव बरामद... इलाके में सनसनी VIDEO :- पंडित अनिरुद्धाचार्य के कथा के लिए बन रहा पंडाल हुआ धराशाई… बेमौसम अंधड़ बारिश ने लिया चपेट... सीपत, मस्तूरी, मल्हार की अस्पतालों का कलेक्टर ने लिया जायज़ा....एक महीने में कार्य पूर्ण करने दिए नि... मस्तूरी :–विद्याडीह टांगर में पूर्ण शराबबंदी और जुआ बंद करने की पहल, ग्रामवासियों ने लिया संकल्प, गर्भावस्था से लेकर प्रसव के एक हजार दिन तक महिलाओं को दें पोषक तत्व...पोषण पखवाड़ा में किया जा रहा ज... जमीन और शेयर में निवेश के नाम पर 1.24 करोड़ की ठगी का मामला...फरार आरोपी गिरफ्तार, कई बन चुके है शिक... रेलवे बिजली तार चोरी करते हाई वोल्टेज करंट से युवक की मौत... 4 आरोपी गिरफ्तार, कोटा:- ट्रैक्टर से महिला को कुचलने वाला आरोपी गिरफ्तार... शराब के नशे में चला रहा था वाहन रायगढ़:- 48 घंटे में मां-बेटी की दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझी... किराना दुकानदार गिरफ्तार,