बिलासपुर

कोरोना संक्रमित द्वारा डॉक्टर से दुर्व्यवहार, थाने में दर्ज की गई शिकायत… लगातार सामने आ रहे है हैरान करने वाले मामले

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कोरोना से इस जंग में डॅाक्टर फ्रंटलाइन में खड़े होकर युद्ध कर रहे हैं। बावजूद इसके डाॅक्टर के प्रति अभद्र व्यवहार की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। ताजा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का सामने आया है। जहाँ होंम असोलेशन में रहने वाले एक संक्रमित मरीज ने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर के साथ अभद्रता व्यवहार किया है। जिसके खिलाफ़ कार्यवाही करने की अनुशंसा को लेकर सरकंडा थाना प्रभारी को पत्र भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार साई मंदिर के पास सीपत चौक सरकण्डा में रहने वाले विजय यादव की रिपोर्ट 26 सितंबर को पॉजिटिव पाई थी। जिसे नियमित 10 दिनों के चिकित्सा देखभाल और 7 दिनों के स्वतः होंम असोलेशन में रहने निर्देशित किया गया था। लेकिन शुक्रवार को विजय यादव के पड़ोसी से शिकायत मिली कि कोविड पॉजिटिव मरीज के घर मे कई लोगो का आना जाना है। जिसपर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शुक्रवार रात को ही होंम असोलेशन के नियमों का पालन करने आवश्यक निर्देश देते हुए समझाइश दी थी। लेकिन आरोपी विजय यादव द्वारा अपनी गलती को स्वीकार करना तो दूर उन्होंने रविवार को ड्यूटी पर तैनात डॉ ए एल गुप्ता को फोन कर अभद्रता पूर्वकर व्यवहार किया।

यही नही उनके द्वारा फ्रंटलाइन में काम करने वाले डॉक्टरो के साथ गाली गलौच भी किया गया। इसके बावजूद डॉक्टर गुप्ता उन्हें होंम असोलेशन में रहने और शासन के नियमों का पालन करने ही समझाइश देते रहे। जब बात ज्यादा ही बढ़ी तो मामले की शिकायत डॉक्टर गुप्ता ने अपने नोडल अधिकारी से की। जिसके बाद उन्होंने जिले के होंम असोलेशन के नोडल अधिकारी डॉ अनिल श्रीवास्तव ने मामले की लिखित शिकायत सरकंडा थाने में की है। हालाकि की सरकंडा पुलिस ने मामले में फिलहाल आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वैसे डाॅक्टर के साथ इस तरह के व्यवहार की यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्रदेश सहित न्यायधानी के अलग अलग जगहो में कोरोना प्रबंध के कार्य मे लगे डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के साथ हुए दुर्व्यवहार की खबरे सामने आई है। जिसपर अब भी शासन प्रशासन के द्वारा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जरूरत समझी जा रही है। ताकि कोरोना वारियर्स को मानसिक आघात ना पहुँच सके और उनका मनोबल अपने दायित्वों के प्रति हमेशा समर्पित रह सके।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...