बिलासपुर

जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार….मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में,

उदय सिंह

बिलासपुर – थाना तारबाहर क्षेत्र अंतर्गत जिला अस्पताल बिलासपुर से एनडीपीएस एक्ट के आरोपी बंदी उत्तरा कुमार खुंटे के फरार होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 262 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार, प्रधान आरक्षक 453 किंडो ने रिपोर्ट दी कि दिनांक 26 अप्रैल 2025 को रक्षित केंद्र से बंदी उत्तरा कुमार खुंटे पिता होरी लाल खूंटे 36 वर्ष, निवासी मरघटी, थाना हसौद, जिला सक्ती को ईलाज हेतु जिला अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर द्वारा चेकअप के बाद उसे सांस लेने में परेशानी बताने पर भर्ती किया गया था। बंदी की सुरक्षा हेतु आरक्षक रजनीश लहरे और अन्य जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी। दिनांक 28 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 8:30 बजे जब आरक्षक रजनीश लहरे बाथरूम गए थे, उसी समय बंदी ने अपने हाथों से हथकड़ी निकालकर पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रधान आरक्षक किंडो और आरक्षक लहरे ने जिला अस्पताल परिसर और आसपास के क्षेत्रों पुराने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन में तलाश की, लेकिन आरोपी का कोई सुराग नहीं मिला। बंदी के फरार होने की सूचना तत्काल रक्षित निरीक्षक और केंद्रीय जेल अधीक्षक को दी गई। पुलिस ने आरोपी उत्तरा कुमार खुंटे के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
जिला अस्पताल से एनडीपीएस एक्ट का बंदी फरार....मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में, अज्ञात कारणों से नवविवाहित महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या....पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... छत्तीसगढ़ में वाहनों में एचएसआरपी नंबर प्लेट हुआ अनिवार्य...... नंबर प्लेट के लिए परिवहन विभाग की वेब... कार की छत पर स्टंटिंग करने वाले युवक गिरफ्तार...ट्रेफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वालो पर हो रही सख्त क... अंग्रेजी प्रीमियम शॉप में चोरी करने वाले आरोपी गिरफ्तार... चोरी के पैसों से की पार्टी, बिलासपुर जिले के नवपदस्थ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने पदभार किया ग्रहण...शासन की योजनाओं का लाभ पात्र लोग... अपहृता की बरामदगी के एवज में रकम मांगने का मामला... कोटा थाना ASI सस्पेंड सड़क पर पैदल चल रही महिला को बस ने मारी ठोकर...गंभीर चोट लगने से मौके पर हुई मौत, चांपा पुलिस ने डीजल चोर गिरोह को दबोचा....स्कॉर्पियो वाहन और डीजल बरामद रायगढ़ में दो पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार... फर्जी तरीके से बनवाया था मतदाता परिचय पत्र