
भुवनेश्वर बंजारे
सक्ती – नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर दो सालो तक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जैजैपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार जैजैपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली नाबालिग लड़की को रीवाडीह निवासी संजु राज कुर्रे ने 22.08.2021 को प्रार्थिया को शादी का झांसा देकर नाबालिग जानते हुये बहला फुसला कर जबरदस्ती शारीरिक शोषण किया। जिसके बाद नाबालिग को उक्त घटना को परिवार वालो को बताने पर मारपीट की धमकी देता रहा और जून 2023 तक नाबालिग के साथ शारीरिक शोषण करता रहा और शादी करने की बात कहता रहा। इसी बीच जब प्रार्थिया के सब्र का बांध टूटा और उसने अपनी आप बीती अपने परिवार वालो को बताई। जिसके बाद परिजनों ने मामले में जैजैपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई। इधर मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।