छत्तीसगढ़बिलासपुर

तेलीपारा में पाइप लाइन फटने से तीसरे दिन भी घरों में नहीं आया पानी, पार्षद पति ने भेदभाव का लगाया आरोप

तेलीपारा क्षेत्र में तीसरे दिन भी जल संकट कायम रहा। मेन पाइप लाइन ब्लॉक करने और फिर पाइप लाइन फूट जाने की वजह से घरों में पानी नहीं पहुंचा वहीं सोमवार को नगर निगम के कर्मचारी मरम्मत कार्य में जुटे रहे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

गर्मी आते ही शहर में पानी की समस्या विकराल रूप धारण कर लेती है। एक तरफ व्यापार विहार, तार बाहर, गोड़ पारा, जूना बिलासपुर क्षेत्र में लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं तो वही सीवरेज की खुदाई के चलते तेलीपारा क्षेत्र में भी कृत्रिम जल संकट की स्थिति बन चुकी है। यहां सीवरेज पाइप लाइन की खुदाई के दौरान बीच में पानी सप्लाई का मेन पाइप आ रहा था । काम आगे बढाने के लिए इसे ब्लॉक किया गया, जिस कारण क्षेत्र में करीब ढाई हजार घरों में पानी आना बंद हो गया। इसको दूर करने के लिए एक तरफ तो टैंकर से फौरी राहत देने की कोशिश की गई, वहीं दूसरी ओर जल विभाग द्वारा दो अन्य सर्विस पाइप से कनेक्शन जोड़ दिया गया, ताकि मसान गंज , तेलीपारा,मध्य नगरी चौक ,खपरगंज क्षेत्र में पानी की सप्लाई हो सके, लेकिन इसी बीच पाइप लाइन फूट जाने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो गया और इसी वजह से लोगों के घरों में पानी नहीं पहुंचा। पिछले 3 दिनों से इस समस्या से दो-चार हो रहे लोगों का गुस्सा इस वजह से फूट पड़ा। शनिवार को नगर निगम ने यहां मरम्मत कार्य शुरू किया था लेकिन रविवार को पाइपलाइन फूटा और सोमवार को भी सुबह से जानकारी होने के बावजूद निगम के कर्मचारी 12:00 बजे के बाद पहुंचे जिसे लेकर तेलीपारा क्षेत्र के लोगों में गुस्सा नजर आया ।

सोमवार को सुधार कार्य से पहले गड्ढे में जमा हो चुके हजारों लीटर पानी को मशक्कत के बाद निकाला गया। सीवरेज की खुदाई की वजह से गर्मी के इस मौसम में बेवजह जल संकट उत्पन्न हुआ है। हैरानी इस बात की है कि वैकल्पिक रूप रूप से नगर निगम द्वारा जिस तरह सर्विस पाइप लाइन से कनेक्शन जोड़ा गया था वह प्रयोग भी सफल नहीं हो पाया। वार्ड की पार्षद रजनी दुर्गा सोनी के पति और पूर्व पार्षद दुर्गा सोनी ने पूरे घटनाक्रम को राजनीतिक षड्यंत्र के रूप में अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया है । वार्ड क्रमांक 28 शिवाजी नगर के पूर्व पार्षद का आरोप है कि भाजपा कार्यकाल में कभी उनके वार्ड में पानी की समस्या नहीं हुई थी।अब यहां जानबूझकर इस तरह की समस्या पैदा की जा रही है। इस समस्या के पीछे राजनीतिक दुर्भावना को वजह बताते हुए भाजपा पार्षद वाले वार्डो के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप दुर्गा सोनी ने लगाया है ।उनका आरोप है कि यह षड्यंत्र इसलिए किया जा रहा है ताकि आने वाले चुनाव पर उसका असर पड़े।

पिछले कुछ सालों से गर्मी के इस मौसम में जल संकट बिलासपुर का दुर्भाग्य बन चुका है। कम से कम इस पर तो राजनीति नहीं होनी चाहिए। एक तरफ देश की अखंडता की बात की जाती है और बिलासपुर जैसे शहर में अगर वार्डो के नाम पर भी इस तरह से विखंडन कर राजनीतिक समर्थन के हिसाब से सौतेला या अपनापन वाला व्यवहार किया जाएगा तो फिर इसे कुशासन ही कहा जाएगा । राजनीतिक नफे नुकसान से परे फिलहाल इस गर्मी में सभी वार्डों में पेयजल की आपूर्ति त्वरित रूप से करने की जरूरत है। मुमकिन है अगले साल से मिशन अमृत योजना के तहत बिलासपुर में जल संकट से मुक्ति मिल जाए, इसलिए इस साल नगर निगम द्वारा विशेष प्रयास की जरूरत है और खास बात यह है कि ऐसा करने के दौरान अनिवार्य रूप से राजनीतिक चश्मा उतार फेंकना होगा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- सूदखोर के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई.....आरोपी से 19 मोटरसायकल जब्त, बोरवेल खनन से हटाया गया प्रतिबंध...जल स्तर गिरने पर जिला प्रशासन ने लगाई थी रोक, मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना,