
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम लोफन्दी में बीती रात 12 बजे के आसपास अपने 1 अन्य अज्ञात साथी के साथ गांव के ही नयापारा तालाब में मछली मारने गया था। जिसकी करेंट की सम्पर्क में आने से घटनास्थल में ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम लोफन्दी निवासी भीम पटेल पिता कैलाश पटेल उम्र लगभग 30 वर्ष बीती रात 12 बजे गांव के ही नयापारा तालाब में मछली पकड़ने गया था।
जो खंबे से डारेक्ट बिजली तार खीचकर करेंट प्रवाहित कर तालाब में मछली पकड़ रहा था अंदाज लगाया जा रहा है कि तभी अचानक से बिजली तार के संपर्क में आने से भीम पटेल की मौके पर ही मौत हो गई होगी।वही परिजनों मृतक के सुबह तक घर नही पहुँचने पर आसपास खोजबीन किये तब नयापारा तालाब के पास युवक मृत अवस्था मे पड़ा हुआ था।पास में कुछ मछली भी पड़ा हुआ था।वही मृतक के हाथ तार से फंसा हुआ था जिसके कारण मृतक के हाथ जल गए थे
मृतक के साथ मे गए अन्य साथी का अभी तक पता नही चल सका है। की साथ मे कौन था। वही परिजनों ने कोनी थाना को सूचना दी मौके पर पंहुचे पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम में भेज आगे की कार्यवाही में जुट गई है।