
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले की महिला थाना पुलिस ने प्रार्थिया ललिता अधिकारी की शिकायत पर महाराष्ट्र के मुंबई से दहेज के लालची पति और सास ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया को ससुराल वाले दहेज में कार नही देने की बात पर प्रताड़ित करते थे, जिन्होंने 11 माह के बच्चे को भी छीन लिया था, महिला की शिकायत पर परामर्श केंद्र में काउंसिल भी कराई गई, जिसके बाद समझौता न होने की स्थिति में प्रार्थिया की शिकायत पर आरोपी पति बिबासा अधिकारी, सास शौमोली अधिकारी और ससुर बैद्यनाथ अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके खिलाफ़ 498 ए,34 आईपीसी के तहत कार्रवाई की गई है।