
रमेश राजपूत

बिलासपुर– सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम पोड़ी में स्थित चेक डैम के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब यहां ग्रामीणों ने चेक डैम के पानी में तैरती हुई महिला की लाश को देखा। इस खबर की सूचना फैलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और तत्काल इसकी सूचना सिरगिट्टी पुलिस को दी गई। गौरतलब है कि इस गांव से अरपा नदी होकर गुजरती है जिस पर चेक डैम बनाया गया है और यहां आसपास के लोग इसका इस्तेमाल करते है।

गुरुवार को सरपंच के द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से महिला के संबंध में पूछताछ कर शिनाख्त की कोशिश की गई, लेकिन पूछताछ के दौरान कोई भी निष्कर्ष नहीं निकला और ना ही उक्त महिला के संबंध में कोई जानकारी ही मिल पाई महिला की उम्र 30 से 35 साल की बताई जा रही है। इसके साथ ही यह भी संभावना जताई जा रही है कि नहाते वक्त महिला के पानी में डूब जाने के कारण मौत हो गई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाल लिया है और महिला की शिनाख्त करने में जुट गई है।