
जुगनू तंबोली

रतनपुर-भैरोबाबा मंदिर के पास रात 10.30 के आसपास लावारिस हालत में खाली खड़ी माजदा क्र.CG10 R 0743 में अचानक आग लग गई।
आनन फानन मे वहॉ मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँच आग पर काबू पाने कोशिश कर रहे है वही अभी तक गाड़ी का ड्राइवर एवं वाहन मालिक मौके पर नही पहुँचे है।फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच आगे की कार्यवाही में जुट गई है।
