बिलासपुर

विश्व रक्तदाता दिवस पर सिम्स में हुए विविध आयोजन….रक्तदान करने वालो को किया गया प्रोत्साहित,

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शनिवार को सिम्स में विश्व रक्त दाता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। जहां प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी रक्त दाता दिवस का थीम ” Give blood,give hope; together we save lives” को चरितार्थ करने रक्तदान शिविर के साथ ही रंगोली प्रतियोगिता और जनजागरण के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया।

रक्त दान शिविर में आए हुए रक्त दाताओं को संचालक सह प्राध्यापक और सुपरस्पेशलिटी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ भानू प्रताप सिंह द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर सिम्स के डीन डॉ रमणेश मूर्ति और अधीक्षक डॉ लखन सिंह द्वारा निरंतर रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया।इस दौरान सिम्स के डीन डॉ रमणेश मूर्ति द्वारा बताया गया कि जल्दी ही सिम्स रक्तकोष को एक मोबाइल वेन दिया जा रहा है।

साथ ही डॉ बी पी सिंह द्वारा रक्त दान से होने वाले लाभ, भ्रांति तथा व्यक्ति के सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया।इस दौरान 40 से अधिक रक्त दाताओं द्वारा रक्तदान किया गया। जिसमें सिम्स में अध्ययनरत छात्र छात्राओं,चिकित्सकों,एनसीसी के कैडेट्स, श्रीराम सेवा समिति और रक्त मित्र के सदस्यों द्वारा रक्तदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। स्वैच्छिक रक्तदान के विषय पर रंगोली प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागियों ने 10 अलग अलग ग्रुप ने भाग लिया जिसमें प्राची चंद्राकर ग्रुप और शुभम चंद्रा के सदस्यों को सम्मिलित रूप से प्रथम, डॉ नंदिनी सोरी ग्रुप के सदस्यों को द्वितीय और बबीता सिदार ग्रुप को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसके अलावा रक्तदान के प्रति जनजागृति लाने सिम्स प्रांगण से रिवर व्यू रोड़ तक जनजागरण के लिए कैंडल मार्च का आयोजन किया गया जहां लगभग 70 छात्र छात्राओं तथा स्टाफ को स्वैच्छिक रक्तदान करने शपथ दिलाई गई। रक्त केंद्र प्रभारी डॉ ज्योति पोर्ते ,डॉ साधना बागड़े,डॉ रश्मि गुप्ता,डॉ superna गांगुली,डॉ शहनाज बानो व डॉ चित्रांगी बारपाण्डे व पीजी स्टूडेंट्स व रक्तकोष के स्टाफ के द्वारा रक्तदान करने तथा रक्तदान सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नों का समाधान किया गया।

error: Content is protected !!
Letest
सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ... सेक्सटॉर्शन:-अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1.50 लाख की ठगी, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज रामटेकरी के पास झगड़े के दौरान चाकूबाजी की घटना...युवक की बेरहमी से पिटाई कर दो आरोपीयो ने दिया घटना... अरपा माता की महाआरती के साथ छठ महापर्व का शुभारंभ....जनप्रतिनिधियों ने मांगी शांति और खुशहाली की काम... नेशनल हाईवे पर लूटपाट करने वाला आरोपी जयरामनगर से गिरफ्तार.....अकलतरा पुलिस ने की कार्रवाई शहर में रसूखदार जुआरियों के फड़ पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही.... भाजपा पदाधिकारी, पार्षद और विधायक के ... पचपेड़ी पुलिस की छापेमारी... 14.5 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार कलेक्टर के निर्देश पर खनिज अमला सक्रिय... रेत, गिट्टी का अवैध परिवहन करते 5 हाइवा सहित 09 वाहन जब्त