रतनपुर

रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति गठित.. लवकुश कश्यप अध्यक्ष, शिवमोहन बघेल सचिव नियुक्त

जुगनू तंबोली

रतनपुर – ऐतिहासिक नगरी रतनपुर के पुरातात्विक धरोहरों के संरक्षण,संवर्धन एवं सौन्दर्यीकरण हेतु ज्येष्ठ नागरिकों की पहल पर ‘रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति’ का गठन किया गया है। नगर पालिका के अध्यक्ष लवकुश कश्यप इस नवगठित संरक्षण समिति के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किए गये हैं तथा शिवमोहन बघेल सचिव बनाए गये हैं.श्री पंढरीनाथ मंदिर में शनिवार, 30 मई को ज्येष्ठ नागरिकों की पहल पर बैरागबन स्थित बीसदुवरिया मंदिर के जीर्णोद्घार के लिए आम नागरिकों की बैठक आयोजित की गयी थी. इसी दौरान नागरिकों ने बीसदुवरिया मंदिर के साथ ही रतनपुर के सभी प्राचीन धरोहरों के संरक्षण का मुद्दा उठाया और इन धरोहरों के जर्जर स्थिति पर चिंता जाहिर की. अत: बैठक में इन धरोहरों के संरक्षण व सौंदर्यीकरण के लिए दीर्घकालिक अभियान हेतु ‘रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति’ गठित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति के पदाधिकारियो, कार्यकारणी सदस्यों एवं संरक्षकों का भी सर्वसम्मति से मनोयन किया गया. इसके तहत नगर पालिका अध्यक्ष लवकुश कश्यप को संरक्षण समिति का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया.

इसी तरह बलराम पांडेय एवं इन्दु यादव उपाध्यक्ष, शिवमोहन बघेल सचिव, ब्रजेश श्रीवास्तव संयुक्त सचिव एवं नीरज जायसवाल कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए. कार्यकारणी सदस्यों में बालकृष्ण मिश्रा, डॉ सुनील जायसवाल, मनोज पाटले, पुष्पकांत कश्यप, संजय जायसवाल, पवन विश्वकर्मा, विनय पांडेय, शिवानी सोनी, सुषमा कश्यप, आनंद नगरकर, ज्ञानाधार शास्त्री, अनिल शर्मा, डॉ राजू श्रीवास एवं रमाशंकर गुप्ता शामिल हैं. वरिष्ठ नागरिक मनोहर लाल चंदेल, किसन तम्बोली, रूद्र कुमार गुप्ता, शंकर लाल पटेल, के. आर.कौशिक एवं लक्ष्मी प्रसाद कश्यप इस नवगठित समिति के संरक्षक बनाए गए हैं. रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति के गठन पर नागरिकों में हर्ष है.

नीरज ने 51 हजार एवं ज्ञानाधार शास्त्री ने 11 हजार देने की घोषणा की

रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बीस दुवरिया मंदिर जीर्णोद्घार के लिए 51 हजार की राशि देने की घोषणा की. इसी तरह समिति के कार्यकारणी सदस्य ज्ञानाधार शास्त्री ने भी 11 हजार की राशि देने की घोषणा की. इसका उपस्थित नागरिकों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया एवं रतनपुर के प्रति उनकी समर्पित भावना तथा दानशीलता की सराहना की.

आगामी बैठक 3 जून को

रतनपुर धरोहर संरक्षण समिति की आगामी बैठक 3 जून को शाम 6 बजे पंढरीनाथ मंदिर में आयोजित की गयी है. इसमें समिति के आगे की कार्ययोजना एवं अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ... पचपेड़ी:- अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी....फिर एक आरोपी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार घर में घुसकर लूट की कोशिश....गले मे हंसिया अड़ा दी जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार गायों की मौत से आक्रोश....ओखर ग्राम की गौशाला पर लापरवाही का आरोप, भूख से मर रहे मवेशी, सीपत : 13 साल का मासूम आया 11 केवी करंट की चपेट में...खेलते खेलते चढ़ा था बाउंड्री वॉल में, लीलागर नदी एनीकट में सायकल सहित बहे युवक की मिली लाश...अपने मामा के घर जाने नदी पार कर रहा था युवक