बिलासपुर

जिले में फिर एक हत्या….गाली-गलौज से शुरू हुआ विवाद बना मौत की वजह…. दो आरोपियों पर हत्या का मामला दर्ज,

उदय सिंह

बिलासपुर – हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम अटर्रा में मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई। प्रार्थिया चंद्रिका निषाद द्वारा थाना हिर्री में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, 19 जून 2025 को शाम लगभग 6:40 बजे गांव के ही राम लाल बघेल मंदिर के पास खड़े होकर गाली-गलौज कर रहा था। जब प्रार्थिया के पति राम शंकर निषाद ने उसे गाली देने से मना किया, तो आरोपी राम लाल बघेल एवं उसका भाई जीवन बघेल उनके घर आंगन में घुस आए और लाठी से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान बीच-बचाव करने आए प्रार्थिया के ससुर प्यारे लाल निषाद को गंभीर रूप से सिर में चोट लगी, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े।

घटना में प्रार्थिया, उसके पति रामशंकर और बेटी लक्ष्मी निषाद को भी चोटें आईं। घायलों को पहले सरगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रेफर किया गया। इलाज के दौरान प्यारे लाल निषाद की मृत्यु हो गई।घटना को लेकर हिर्री पुलिस ने आरोपियों राम लाल बघेल और जीवन बघेल के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) और 3(5) के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। मामले की विवेचना जारी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्यवाही कर रही है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी 600 हितग्राहियों के राशन गबन का मामला: 16.50 लाख की रिकवरी अब तक अधर में, ग्रामीणों ने जताई ... रतनपुर:- घर में मिली 65 वर्षीय बुजुर्ग की लाश...मौत की वजह अज्ञात...पुलिस जुटी जांच में, रतनपुर: सड़क पर बैठी 22 बेजुबान मवेशियों को तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा....17 की मौत, 5 घायल करंट की चपेट में आने से 2 वर्षीय मासूम की मौत...परिवार में छाया मातम बिलासपुर:- हाईटेक नकल प्रकरण: दोनो युवतियां गिरफ्तार...हिडेन कैमरा, वॉकी-टॉकी, टेबलेट जब्त, सीपत: ग्राम कुली में सरपंच-सचिव पर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार....घर घुसकर लोहे के औजार से की ग... मस्तूरी:- जयरामनगर में वकील और उसके पुत्र ने अपने ही क्लाइंट पर किया हमला... प्रार्थी को सिर और पैर ... मनीष सिंह की पहल से दो दिन में बदला ट्रांसफार्मर...ग्रामीणों को मिली राहत नागपुर के ताजबाग की तरह लुतरा शरीफ को भी मिलेगा नया स्वरूप... वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सलीम राज ने की बड़ी... बिलासपुर:- राजस्व अधिकारियों के प्रभार में बदलाव...लिस्ट में तहसीलदार, अतिरिक्त तहसीलदार और नायब तहस...