बिलासपुर

सावधान! ओ एल एक्स पर नकली ऐड देखकर ना हो प्रभावित, ओएलएक्स का ठग पकड़ाया

डेस्क

पुराने सामानों की खरीदी बिक्री करने वाला लोकप्रिय ऐप ओएलएक्स धोखाधड़ी का भी प्लेटफार्म बनता जा रहा है। लगातार ओएलएक्स पर विज्ञापनों को देखकर संपर्क करने वाले खरीददार या फिर बेचने वाले ठगी का शिकार हो रहे हैं। ऐसे ही एक मामले का पर्दाफाश सिविल लाइन पुलिस ने किया है। पुलिस ने आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया, जो गाड़ी के फर्जी कागजात का उपयोग कर लोगों को धोखा दिया करता था। आरोपी गाड़ी के पुराने कागजात का इस्तेमाल पुनः ओएलएक्स में ऐड देकर करता था। लोग ओएलएक्स पर गाड़ियों की चमकदार ऐड देखकर प्रभावित होते हैं। लेकिन इसके पीछे की सच्चाई को जानना भी जरूरी है। पुलिस को भी ओ एल एक्स पर फर्जी विज्ञापन के माध्यम से लोगों को ठगने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसी दौरान पता चला कि 28 दिसंबर 2018 को जतिन खत्री द्वारा एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिसमें उन्होंने बताया था की एक व्यक्ति ने ओएलएक्स में गाड़ी बेचने का झांसा देकर उनसे 42, 650 रु ठग लिए है। इस मामले को वापस खोलते हुए पुलिस ने पतासाजी शुरू की और कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस हैदराबाद पहुंच गई । बिलासपुर के साइबर क्राइम विशेषज्ञ टीआई कलीम खान, उपनिरीक्षक प्रभाकर तिवारी, हेमंत आदित्य ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए हैदराबाद में रहने वाले आरोपी सीलवेरी भानु चंद्रा को धर दबोचा। काफी खोजबीन के बाद हालांकि आरोपी पुलिस के हाथ लगा, जिसने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया है । उसके पास से गुनाह के दौरान इस्तेमाल किए गए मोबाइल को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। पता चला कि 29 वर्षीय थाना बालापुर जिला आरा हैदराबाद निवासी एस भानु चंद्रा गाड़ी के पुराने कागजात का इस्तेमाल कर ओ एल एक्स में नकली ऐड दिया करता था जिसके झांसे में आकर लोग उसे रकम दे देते और फिर वह गायब हो जाता था।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,