
रमेश राजपूत

बिलासपुर– तोरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम एक नवविवाहित ने लालखदान ओवरब्रिज से कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी, जिसमें गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए सिम्स में एडमिट किया गया था, जिसने शनिवार को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। लेकिन मामले में जांच कर रही पुलिस ने महिला की मृत्यु के बाद परिजनों का बयान दर्ज किया, जिसमें महिला के पिता ने बताया था कि उसका उपचार चल रहा था और डिप्रेशन की शिकार थी, जिसके लिए डॉक्टर की दवाइयां उसे खानी रहती थी,

लेकिन उसके पति राहुल देवांगन उम्र 35 वर्ष निवासी देवरीखुर्द उसकी दवाईयां छिपा देता था और दवाइयाँ नही मिलने से नवविवाहित की तबियत और खराब होने लगी, पति की प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार महिला को यह कदम उठाना पड़ा। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए पति के खिलाफ धारा 304 बी दहेज के लिए प्रताड़ित करने और मौत के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।