
रमेश राजपूत

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजकिशोर नगर से बीती रात अज्ञात चोरों ने बिजली विभाग के रायगढ़ के घरघोड़ा में पदस्थ असिस्टेंट इंजीनियर की कार को चोरी कर लिया है। असिस्टेंट इंजीनियर सतीश कुमार अपने भाई के घर राजकिशोर नगर आये हुए थे,

जिन्होंने अपनी आई 20 कार क्रमांक CG04MW-2617 को घर के बाहर लॉक कर पार्क किया था, जिसे अज्ञात चोर देर रात कार का कांच तोड़कर चोरी कर ले गए, सुबह जब उन्होंने अपनी कार को देखा तो वह गायब था, वही पर टूटा हुआ काँच और हथौड़ा पड़ा हुआ था।

प्रार्थी ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।