
उदय सिंह
पचपेड़ी – लड़की भगा देने का आरोप लगाकर उसके परिजनों के घर घुसकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया सावित्रीबाई खरे पति राजू खरे ग्राम शुकुलकारी पचपेड़ी ने दिनांक 04.06.2022 को थाना पचपेड़ी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम भनेसर के राजेश्वर पाटले की बेटी एवं प्रार्थिया का बेटा के विवाह के संबंध में दोनो परिवार के बीच बात हुई थी, कुछ दिन बाद प्रार्थीया के पति राजू खरे के द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले को फोन करके सगाई के संबंध में पूछने पर आरोपी द्वारा रिश्ता तोड़ने की बात कहने लगा।
रिपोर्ट दिनांक 4.6.2022 को आरोपीगण लड़के के घर में आकर बेटे द्वारा आरोपी राजेश्वर पाटले की बेटी को भगा कर ले आया है कहते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिस पर थाना पचपेड़ी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और सभी आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज सऊनि अजय सोनवानी एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।