
उदय सिंह
पचपेडी – आपसी रंजिश को लेकर स्कूल से लौट रहे छात्रों और युवकों के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को पचपेडी पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मामले में घटना में शामिल 10 आरोपियों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 5 सितंबर को भटचौरा में रहने वाले सौर्य एवं इंद्र के परिजनो ने पचपेडी थाना में शिकायत दर्ज कराई थी की उनके बच्चे सौर्य एवं इंद्र स्कूल गए हुए थे। जहां से वह करीब 12 बजे भागते घर पहुंचे। जहां गांव के पटेल परिवार के अजय पटेल,.मुकेश पटेल, कलेश्वर पटेल, गोपाल पटेल, अभय कुमार पटेल, योगेश पटेल, तीजराम पटेल,शिबु पटेल, राकेश पटेल, सुरेश पटेल उनके पीछे पीछे पहुंचे और छात्रों के साथ साथ वहा खड़े ऐश्वर्या कोसले एवं मानवी कुमारी की जमकर पिटाई कर दी। इधर इस मामले के बाद से ही सभी आरोपी फरार चल रहे थे। जिनके ठिकानों पर दबिश देकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी विवेक कुमार पाण्डेय, उनि पिल्लु राम मांडवी , सउनि मानिक लाल लहरे , प्रधान दुलार टोप्पो, लक्ष्मण सिंह ,आरक्षक देवेंद्र मरकाम, किशन राय, सद्दाम पाटले, राजीव सिंह , ओमप्रकाश खुटे , सागर खटकर, अश्वनी पटेल , प्रीतम मरावी, सचिन तिवारी , महिला आरक्षक नीता यादव का विशेष योगदान रहा।