
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर-लंबे समय के बाद एक बार फिर बिलासपुर पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। जिसको लेकर सभी थाना क्षेत्रों के फरारी काट रहे वारंटियों में दहशत का मौहोल व्याप्त है। इसी कड़ी में पुलिस कप्तान के निर्देश पर बिलासपुर जिले के विभिन्न थानों में वारंटियों के खिलाफ धरपकड़ की कार्यवाही की गई है। गौरतलब है कि बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा को गत कई वर्षों से फरार आरोपियों के विरुद्ध जारी स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंट के तामिली सुनिश्चित कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे।
बिलासपुर पुलिस कप्तान से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर बिलासपुर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओपी शर्मा द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों की बैठक आहूत कर सभी को अधिक से अधिक वारंट तामीली हेतु निर्देशित किया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के आधार पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा अलग अलग टीम बनाकर न्यायालय द्वारा जारी स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंट तामीली करने की कार्यवाही की गई है।
इन थानों में इतने की हुई गिरफ्तारी..
बिलासपुर पुलिस ने वारंटियों के विरुद्ध अभियान छेड़ है। उसमें हालहि में थाना सिविल लाइन स्थाई 6 गिरफ्तारी 2 तामिल, थाना कोतवाली से 2 स्थाई ,2 गिरफ्तारी 2 फरार आरोपी , थाना तोरवा से 1 गिरफ्तारी , थाना सरकंडा से 8 गिरफ्तारी , थाना कोनी से 1 गिरफ्तारी , थाना सिरगिट्टी से 2 गिरफ्तारी , थाना चकरभाठा से 2 स्थाई 3 गिरफ्तारी थाना सकरी से 1 गिरफ्तारी तखतपुर से 2 गिरफ्तारी वारंट तामिल, रतनपुर से नील, मस्तूरी से 3 गिरफ्तारी वारंट तामिल, पचपेड़ी से 4 ,सीपत से 1 वारंट तामिल ,कोटा से फरार 2 आरोपी की गिरफ्तारी की गई है।
साथ ही साथ ही सभी थानो से 35 से अधिक ज़मानती वारंट तामील की कार्यवाही अब भी जारी है