बिलासपुर

रात भर  सड़क किनारे  पड़ी रही लाश और लोग बगल से गुजर गए

डेस्क

इंसान कितना असंवेदनशील हो चुका है और आसपास घट रही घटनाओं से वह किस कदर सरोकार नहीं रखता, इसका एहसास एक बार फिर मंगलवार सुबह उस वक्त हुआ, जब सड़क किनारे एक व्यक्ति की लाश पड़ी रही और उस से बेखबर लोग बगल से ही गुजर गए।

किसी ने भी यह जानने तक की कोशिश नहीं की, कि आखिर सड़क किनारे पड़े व्यक्ति को कोई तकलीफ है या फिर उसके साथ कोई हादसा हो चुका है। दरअसल बिलासपुर के रेलवे कॉलोनी में मौजूद केंद्रीय विद्यालय के पास नाली किनारे एक अधेड़ व्यक्ति औंधा पड़ा था। सुबह कई लोगों ने इस सड़क से गुजरने के दौरान उसे देखा लेकिन किसी ने भी यह जानने की कोशिश नहीं की कि वह ऐसे क्यों पड़ा है। कुछ लोगों ने घंटों बाद इसकी सूचना तोरवा थाने में दी। जिसके बाद करीब 9:00 बजे पुलिस पहुंची तो देखा कि सड़क किनारे पड़े व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ऐसा माना जा रहा है कि इस व्यक्ति की मौत सोमवार रात को ही हो चुकी थी और उसकी लाश बिल्कुल सड़क के किनारे रात भर पड़ी रही ।यहां से इस बीच हजारों लोग गुजर गए। यहां तक कि पुलिस भी गुजरी होगी क्योंकि पुलिस खुद गश्त का दावा करती है। गुरु नानक चौक से लेकर तोरवा थाने के बीच जाहिर तौर पर गश्त हुआ होगा। थाने से कुछ कदम की दूरी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी रही और तोरवा को इसकी हवा तक नहीं लगी। खैर जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने लाश की तलाशी ली तो उसके पास से कोई भी पहचान के दस्तावेज नहीं मिले। इसलिए मृतक की पहचान नहीं हो पाई है मृतक की उम्र 45 से 50 वर्ष के बीच बताई जा रही है। वही माना जा रहा है कि शराब के नशे की वजह से उसकी जान गई होगी। वैसे मृतक के नाक से खून बहने के निशान भी मिले हैं, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने अज्ञात शव को जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं मृतक की पहचान की कोशिश की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की तफ्तीश शुरू होगी।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...