
इस मामले में एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
15 फरवरी की रात लूथरा स्थित दरगाह से दान पेटी में रखे पैसों की चोरी हो गई थी इससे पहले भी तीन चार बार चोरियां हो चुकी थी। इस मामले में कार्रवाई करते हुए सीपत पुलिस ने खम्हरिया के जंगल में कुछ जुआरियों को जुआ खेलते पकड़ा था। इन्हीं में बिलासपुर चांटीडीह निवासी राजा खान भी शामिल था। बाद में जुआरियो को धारा 151 की कार्रवाई करते हुए छोड़ दिया गया ,लेकिन राजा खान को 3 दिनों तक थाने में ही रखा गया। शनिवार को लूतरा दरगाह कमेटी के हाजी मान खान, हाजी शेर मोहम्मद, हाजी साबिर खान, हाजी बशीर खान, हाजी जाकिर मोहम्मद, हाजी शरीफ खान के साथ कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि तत्कालीन दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा षडयंत्र कर राजा खान को चोरी के मामले में फंसाया जा रहा है और राजा खान से जबरन कागज पर हस्ताक्षर करा कर दो हजार रुपए की जब्ती दर्शाई गई है। इन लोगों का आरोप है कि सीपत थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर सी एस नेताम द्वारा वर्तमान दरगाह के खादिमो को बदनाम करने की नियत से यह सब कुछ किया जा रहा है क्योंकि राजा खान का संबंध मौजूदा कमेटी से है। इस मामले में एसपी को ज्ञापन देकर मामले की जांच करने और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।