
रमेश राजपूत
बिलासपुर – एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर आधारित आयोजित कार्यक्रम में भारत सरकार में केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने एक सभा को संबोधित किया
शहर के लखीराम सभागार मे आयोजित इस परिचर्चा में एवं सम्मान समारोह में आज एक भव्य, सारगर्भित एवं राष्ट्रप्रेरक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “एक भारत श्रेष्ठ भारत” विषय पर आयोजित इस परिचर्चा एवं सम्मान समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता,युवा,बुद्धिजीवि एवं जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया कार्यक्रम के मुख्य विषय वक्ता केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि एक भारत श्रेष्ठ भारत’ केवल एक नारा नहीं, बल्कि यह एक राष्ट्रीय चेतना है, जो भारत की विविधताओं में एकता को मजबूत करती है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह अभियान भारत के सांस्कृतिक,सामाजिक और आर्थिक ताने-बाने को और अधिक सशक्त बना रहा है उन्होंने कहा कि लगातार की चली लंबी गुलामी के बाद जब देश आजाद हुआ तो ऐसी सरकार बनी जिसने सत्ता की चाहत से भारत की सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक मूल्यों की अवहेलना की और जो तुष्टिकरण की राजनीति का सहारा लेकर देश की बहुसंख्यक आबादी की भावनाओं को अनदेखी करते रहे आजाद भारत में सनातन परंपरा और मूल्यों के प्रति घृणा उत्पन्न करने की साजिशें रची गई लेकिन जब 2014 में पूर्ण बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी की सरकार बनते ही देश के भीतर एक सांस्कृतिक बदलाव देखने को मिला इसे हम अपने विरासतों और परंपराओं का उत्थान काल कह सकते हैं हमें गर्व है कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली, एकजुट और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है, सतीश चंद्र दुबे ने कहा कि भारत की श्रेष्ठता उसकी एकता में निहित है कश्मीर से कन्याकुमारी और अट से कटक तक भारत की सांस्कृतिक भूमि एक ही रही है रंग भाषा,पहनावा और खानपान में भले ही भिन्नता दिखाई देते हैं पर बावजूद इसके सनातन मूल्यों परंपराओं और मान्यताओं में एकात्म के भाव रहे मोदी जी ने इन्हीं प्राचीन मान्यताओं को नव जीवन देने के लिहाज से अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर मंदिर बनाने का काम किया उन्होंने उज्जैन और काशी विश्वनाथ में भव्य कारिडोर के निर्माण कराया आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व मानचित्र पर भारत की पुरानी वैभव को पुनर्स्थापित करने का काम कर रहे उनके नेतृत्व में आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरी है
सत्ता में आते ही उन्होंने देश को सामरिक दृष्टि से सशक्त बनाने के अभियान में कार्य करना प्रारम्भ कर दिया और जिसके नतीजे हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश ने देखा स्वदेशी मिसाइलों ने किस तरह से दुश्मन के ठिकानों को तबाह किया हमारी रक्षा प्रणाली ने दुश्मन देश के एक भी मिसाइलों को भारत की धरती पर गिरने नहीं दिया केंद्रीय मंत्री ने छत्तीसगढ़ में प्रवास कर रहे भोजपुरी समाज के लोगों से बिहार विधानसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील किया उन्होंने बताया कि बिहार राज्य के लगभग ढाई करोड़ लोग जीवकोपार्जन की दृष्टि से देश के विभिन्न राज्यों में निवासरत हैं अतः बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका निर्णायक मोड़ ले सकती है छत्तीसगढ़ के लोगों ने प्रधानमंत्री की एक अपील पर यहां सुशासन वाले सरकार की स्थापना की ठीक इसी तरह बिहार में भी सुशासन स्थापना करने वाली एन डी ए गठबंधन की सरकार को पुनः सत्ता में लाने सबका योगदान सुनिश्चित करना है जिससे बिहार में जंगल राज को फिर से सर उठाने का मौका ना मिले परिचर्चा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा
कि
भारत को सांस्कृतिक रूप से एक सूत्र में पिरोने का कार्य आदिगुरु शंकराचार्य ने किया कालान्तर में यही कार्य चंद्रगुप्त मौर्य के माध्यम से आचार्य चाणक्य ने किया और आजादी के बाद देश में फैले विभिन्न रियासतों को एकसूत्र में बांधने का श्रेय सरदार वल्लभभाई पटेल को जाता है लेकिन संविधान में निर्दिष्ट उस संघीय ढांचे की विविधता को एक रखने में विफल रही कश्मीर में धारा 370 कांग्रेस की अलगाववादी व्यवस्था का एक उदाहरण है परन्तु नरेन्द्र मोदी के ग्यारह वर्षों के प्रयास जिसमें वन नेशन वन टेक्स के रूप में संसद में जी एस टी विधयेक की मंजूरी दी गई आज वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा चल रही है इसी तरह से कश्मीरी में धारा 370 को समाप्त कर एक निशान एक संविधान और एक प्रधान के सिद्धांत को मजबूत किया गया उन्होंने केंद्रीय बजट एक राज्य एक मॉल को मंजूरी दी है उनमें भारत के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध उत्पादों को बिक्री हेतु रखा जाएगा जहां हमें अलग अलग राज्यों के हस्तशिल्प संस्कृति से जुड़े वस्तुओं को रखा जाएगा
बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि विविधता में एकता ही हमारे देश की पहचान है यहां के राज्यों में बोली,भाषा,संस्कृति,रहन-सहन,खान पान,वेशभूषा, परंपराये,आध्यात्म धर्म एवं खेल विविधता है और इन्हीं विविधताओं में भारत की श्रेष्ठता निहित है आज जब हम सरदार वल्लभभाई पटेले की 140 जयंती मना रहे हैं जिन्होंने भारत की 560 रियासतों को विलय कर कर देश की संघीय ढांचे को मजबूत किया अयोध्या में राम मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा कार्यक्रम के पूर्व मोदी ने जिस तरह से दक्षिण भारत मंदिरों की यात्रा की इसके पीछे संदेश था कि भारत की सांस्कृतिक आध्यात्मिक विरासत एक है सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण झा ने कहा कि “हमें गर्व है कि भारत आज वैश्विक मंच पर एक शक्तिशाली, एकजुट और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में उभर रहा है बिलासपुर जैसे शहरों से यह संदेश जाना चाहिए कि भारत की असली ताक़त उसकी एकता और संस्कृति है। यह आयोजन सिर्फ एक परिचर्चा नहीं, बल्कि भारत को जोड़ने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है
इस अवसर पर धर्मजीत सिंह विधायक तखतपुर, पूजा विधानी महापौर बिलासपुर, विनोद सोनी सभापति नगर पालिका निगम बिलासपुर,
दीपक सिंह भाजपा शहर अध्यक्ष, मोहित जायसवाल भाजपा ग्रामीण अध्यक्ष, गुलशन ऋषि भाजपा कोषाध्यक्ष मंच पर उपस्थित रहे कार्यक्रम में शहर के प्रबुद्धजन विजय ओझा, लव कुमार ओझा, अमरेंद्र कंठ, सुधीर झा,रामप्रताप सिंह,रौशन सिंह, विनोद सिंह, हरिशंकर कुशवाहा, हरिओम दुबे संजय शर्मा, मिथिलेश ठाकुर, संजीव झा, चंद्र किशोर प्रसाद, रिंकू मित्रा, अजय सिंह, विजय दुबे, सतीश सिंह, शिव प्रसाद आगरे, राजीव गिरी,सन्नी गिरी आदि सम्मिलित हुए ।