
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तोरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पावर हाउस चौक में स्थित एसबीआई के एटीएम में बीती रात एक बार फिर चोरी की कोशिश हुई है, लगभग 1:20 बजे अज्ञात आरोपी एटीएम में घुसा और चोरी की नीयत से मशीन और कैमरों में तोड़फोड़ करने लगा, लेकिन जब वह अपने मंसूबो में कामयाब नही हुआ तो वह वहाँ से तोड़फोड़ कर फरार हो गया। सुबह संबंधित एटीएम में सर्विस देने वाली कंपनी ट्रांजेक्शन सालूशन इंटरनेशनल प्रायवेट लिमिटेड के कर्मचारी ने पाया कि एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी की कोशिश हुई है, जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र सूर्यवंशी ने तोरवा थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की, जिन्होंने सीसीटीवी कैमरा के फुटेज से आरोपी की पहचान क्षेत्र के निवासियों से कराई गई जो उक्त आरोपी के छोटू उर्फ तुषार मरावी निवासी पावर हाउस तोरवा होना पता चला जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर रिपोर्ट के महज 24 घंटो के भीतर पावर हाउस तोरवा से पकड़ा गया जिससे पूछताछ करने पर नशा करने के लिये एटीएम में घुसकर चोरी करने का प्रयास करना स्वीकार किया तथा पूर्व में भी रेलवे कर्मचारी की मोटरसायकल हीरो होंडा डॉन सीजी 04 सीबी 0486 को कासिमपारा से चोरी करना स्वीकार किया, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।