
रमेश राजपूत
सीपत – जिले के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम पुटुवाडीह के एक बकरी पालक के घर से 20 बकरे बकरियों की चोरी का मामला प्रकाश में आया है, जहाँ अज्ञात चोर ने प्रार्थी को घर के अंदर बंद कर इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है, मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी विक्रम सिंह सिदार बकरी पालन का काम करता है जो बीती शाम भी बकरी चराकर वापस लौटा और अपनी बकरियों को उनके कोठे में रखकर रात में खाना खाकर सो गया, जब वह आज सुबह उठा तो पाया कि उसके घर का दरवाजा बाहर से बंद है जिसे कोई रस्सी से बांध दिया था,

जैसे तैसे खिड़की से बाहर आने पर उसने पाया कि उसकी कुल 20 बकरियाँ नही है जिनमें 3 बड़े बकरे, 2 छोटे बकरे, 10 बकरियाँ और 5 मेमने थे, जिसे कोई अज्ञात चुराकर ले गया है, प्रार्थी ने बकरी पालन को ही अपना व्यवसाय बताया है, जिसे इस चोरी से लगभग 60 हजार रुपयों का नुकसान हुआ है, जिसनें इसकी रिपोर्ट सीपत थाने में की है, जिस पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 380-IPC, 457-IPC के तहत मामला दर्ज कर लिया है।