तखतपुर

तीन आरोपियों को चोरी के 6 मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार…लगातार बाइक चोरी की घटनाओं को दे रहे थे अंजाम

उदय सिंह

बिलासपुर – बाइक चोरी के मामलों की तफ्तीश कर रहे पुलिस टीम ने एक गिरोह को पकड़ा है, जिनके कब्जे से 6 मोटरसाइकिल बरामद हुई है, वही तीन आरोपी पकड़े गए है। गौरतलब है कि दीपक कुमार झा ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर , के निर्देश पर रोहित कुमार झा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण,आशीष अरोरा ,SDOP  कोटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तखतपुर मोहन भारद्वाज द्वारा टीम बनाकर चोरी के मामलों में आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल चोरी के संदेही को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपने दो और अन्य साथी के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के मोटरसाइकिल चोरी करना बताया । संदेही के बताए अनुसार उसके दो अन्य साथी के निवास स्थान पर जाकर घेराबंदी कर पकड़ कर पूछताछ किया गया जिन्होंने एक साथ मिलकर मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार किए तथा आरोपियों के बताए अनुसार जिस स्थान पर वे चोरी का मोटरसाइकिल छिपा कर रखे थे वहां दबिश देकर चोरी किए गए 5 नग मोटरसाइकिल को बरामद कर जप्त किया गया। पकड़े गए आरोपियों में सुरेश अनंत पिता भागवत अनंत उम्र 27 वर्ष निवासी भीम पुरी, पृथ्वी उर्फ सिद्धांत ध्रुव पिता राधेश्याम ध्रुव उम्र 19 वर्ष  निवासी ढोलकी, मुंगेली,  दिनेश नवरंग पिता उमेंद्र नवरंग उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम भीमपुरी तखतपुर द्वारा चोरी किए मोटरसाइकिल के इंजन नंबर चेचिस नंबर का मिलान किया गया जिसमें से दो मोटरसाइकिल थाना तखतपुर के पंजीबद्ध अपराध में से होना पाया गया आरोपी गणों ने भी तखतपुर क्षेत्र में चोरी करना स्वीकार की आरोपीगण के कब्जे से चोरी किए 5 नग मोटरसाइकिल तथा अपराध में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल कीमती ₹200000 को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 41(1-4 )सीआरपीसी 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध  कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज, सऊनि संतोष पात्रे संतोष यादव आरक्षक तरुण केसरवानी उदय पाटील आकाश निषाद का विशेष भूमिका रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...