बिलासपुर

VIDEO:- हथियार लहराकर दहशत फैलाते वीडियो हुआ था वायरल….पुलिस ने थाना क्षेत्र में की छापेमारी, 5 आरोपी गिरफ्तार निकाला जुलूस,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत मिनीबस्ती, जरहाभाठा इलाके में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चाकू, तलवार और चापड़ जैसे धारदार हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक आम लोगों को डराने-धमकाने की नीयत से खुलेआम हथियार लहरा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना सिविल लाइन की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए इलाके में दबिश दी और अलग-अलग स्थानों से सभी पांच आरोपियों को हिरासत में लिया।गिरफ्तार आरोपियों में मोनू उर्फ हरिमंगल गौतम, विशाल डहरिया, शांतनु, ईशु सूर्यवंशी और आकाश सूर्यवंशी शामिल है, पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू, एक तलवार और तीन चापड़ बरामद किए हैं।


उल्लेखनीय है कि ईशु सूर्यवंशी एक वायरल वीडियो में चाकू लहराते हुए नजर आया था, जिसमें वह आम लोगों को धमकाते दिखा था। उसी प्रकरण में अब उसे गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत प्रकरण क्रमांक 696/2025 से 700/2025 तक पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी आदतन अपराधी हैं और उन्हें न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है।
बिलासपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी भी स्थान पर इस प्रकार की गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु लगातार कार्रवाई जारी है।

error: Content is protected !!
Letest
दुकान में टिन काटकर चोरी करने वाले 2 चोर गिरफ्तार...चोरी का सामान खरीदने वाला भी चढ़ा हत्थे, कांग्रेस की कथनी और करनी सब कुछ कर रही साबित...भाजपा नेता मनीष अग्रवाल ने किया तीखा प्रहार, पचपेड़ी:- गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार... खेत में लगाए गए करंट से 10 वर्षीय मासूम की... सीपत: राशन दुकान का टूटा ताला...अज्ञात चोरों ने शक्कर, नमक और चावल सहित 80 हजार का सामान किया पार, सीपत : फिर एक सरपंच से गाली-गलौच और मारपीट की घटना...पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला कोटा: बुजुर्ग आदिवासी की लाठी से पीट-पीटकर हत्या, मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पर आरोप...पुलिस तलाश ... 10 साल की बच्ची के जीवन में रौशनी की नई किरण...सिम्स के चिकित्सकों ने जन्मजात मोतियाबिंद का किया सफल... पचपेड़ी : अज्ञात कारणों से दो युवकों ने की आत्महत्या.. एक घर में तो दूसरे की खेत के पास खंभे में झूल... भूपेश के पुत्र मोह में कांग्रेस सड़कों पर, भाजपा ने किया कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश :- अमर अग्रवाल बिलासपुर : नकली होने के संदेह में बाहरी खोवा और पनीर जब्त...औषधि प्रशासन विभाग ने की छापेमारी,