
रमेश राजपूत
बिलासपुर– शादी का झांसा देकर नाबालिक को भगा ले जाने वाले युवक को सिरगिट्टी पुलिस ने नाबालिक के परिजनों की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है गौरतलब है कि नाबालिक छात्रा युवक के बहकावे में आकर 9 दिसंबर को चली गई थी जिसके बाद छात्रा के परिजनों ने इस मामले की शिकायत थाने में की जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया वहीं छात्रा को बयान के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया गया है दरअसल सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के राधा कृष्ण मंदिर के पास रहने वाले तिफरा निवासी सागर कौशिक ने शादी का झांसा देकर छात्रा को अपने बहकावे में मिले लिया था और 9 दिसंबर को हायर सेकेंडरी स्कूल के सामने से अपने साथ भगा ले गया था वही परिजनों की शिकायत में छात्रा के अपहरण की जानकारी लगते ही पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश में जुट गई थी।