
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ग्रामीण के साथ 5 लाख रुपए के लूट का मामला सामने में आया है। जहा शातिर लुटेरों ने अपनी बातो में उलझाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ओखर में रहने वाला पुरूषोत्तम केवट 27 नवंबर को देवरिया उत्तरप्रदेश से पांच लाख रूपये लेकर बिलासपुर आया था। जहां पुराना बस स्टैंड में एक कार में तीन युवक सवार होकर पहुंचे। जिन्होंने ग्रामीण को पहले पचपेडी जाने का रास्ता पूछने के बहाने अपनी बातो में उलझाकर उसे अपने साथ पचपेडी जाने मना लिया।
जिनकी बातो में आकर प्रार्थी उनके साथ चलने तैयार हो गया। फिर युवकों ने प्रार्थी को दर्रीघाट हाईवे से रायपुर मार्ग में ले जाकर एक पैट्रोल पंप के पास उसके साथ मारपीट कर उसके पैसे को लूटकर भाग निकले। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सिटी कोतवाली थाने में दर्ज कराई है। इधर मामले में कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिनके हाथ महत्वपूर्ण जानकारियां भी लग गई, जिससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।