बिलासपुर

बिलासपुर: ऑपरेशन मुस्कान के तहत एक माह में 151 अपहृत बालक-बालिकाओं पुलिस ने ढूंढा..मिली बड़ी सफलता,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले में पुलिस ने जुलाई माह में चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के तहत उल्लेखनीय सफलता हासिल करते हुए 151 अपहृत बालक-बालिकाओं को दस्तयाब करने में सफलता पाई है। पुलिस मुख्यालय नया रायपुर के निर्देश पर पूरे राज्य में यह अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाया गया, जिसमें बिलासपुर जिले ने विशेष सक्रियता और संवेदनशीलता का परिचय दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में जिले में लंबित अपहरण के सभी प्रकरणों की स्वयं समीक्षा की गई। समस्त थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को प्रत्येक मामले की गंभीरता से जांच कर दस्तयाबी के कड़े निर्देश दिए गए।

तकनीकी सहयोग को बढ़ाते हुए, मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया, जिससे कई बच्चों के विभिन्न राज्यों में होने की सूचना मिली। बिलासपुर पुलिस ने महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में अलग-अलग टीमों को रवाना कर गुमशुदा बच्चों की दस्तयाबी सुनिश्चित की। अभियान के दौरान कुल 14 बालक और 137 बालिकाओं सहित 151 बच्चों को सकुशल बरामद किया गया। इस दौरान कई ऐसे मामले सामने आए जिनमें बच्चे 6-9 वर्षों से अपने परिजनों से बिछड़े हुए थे। जब ये बच्चे अपने परिवार से दोबारा मिले, तो उनके चेहरों पर वर्षों बाद मुस्कान लौट आई।

परिजनों ने बिलासपुर पुलिस की सराहना करते हुए उन्हें दिल से धन्यवाद दिया। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एसएसपी रजनेश सिंह ने अभियान में शामिल सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों और विवेचकों को शाबाशी दी है और उन्हें नगद पुरस्कार से सम्मानित करने की भी घोषणा की है। गौरतलब है कि इससे पहले जून माह में चलाए गए ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत बिलासपुर पुलिस ने 1056 गुम महिला-पुरुषों की दस्तयाबी कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

लगातार दो अभियानों में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर बिलासपुर पुलिस ने न केवल अपनी कार्यकुशलता सिद्ध की है, बल्कि अनेक परिवारों को फिर से जोड़ने का मानवीय कार्य भी किया है।

error: Content is protected !!
Letest
बाइक रोकते ही युवक की गाड़ी छीनकर आरोपी हुए फरार...2 अज्ञात आरोपियों पर अपराध दर्ज सीपत थाना क्षेत्र में ट्रेलर चालक से लूट.... तीन अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज कोटा : सागौन-साल की तस्करी पर बड़ी कार्रवाई...आरोपी के घर से लाखों की अवैध लकड़ी जब्त, कोटा:- अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी: 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में दिया था गाली, टांगी से... अवैध रूप से खनिज परिवहन और उत्खनन का मामला... हाईवा, ट्रेक्टर, माजदा सहित 6 वाहन जब्त पचपेड़ी: अवैध शराब बेचने वाले तस्कर की दबंगई..शराब बेचने से मना करने पर सरपंच से मारपीट और जान से मार... बिलासपुर जनदर्शन:- कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं...निराकरण की आस में जनता ने सौपे आवेदन, 400 यूनिट तक हॉफ बिजली बिल योजना में हुआ बदलाव...100 यूनिट तक ही मिलेगी छूट, प्रधानमंत्री सूर्यघर मु... वित्तीय अनियमितता: संकाय सदस्य की सेवा समाप्त...64 ग्राम पंचायतों में डिजिटल सिग्नेचर के दुरूपयोग से... मल्हार: स्वयंभू पातालेश्वर महादेव के दर्शन को उमड़ी भक्तो की भीड़...अंतिम सोमवार दिखा श्रद्धा और भक्ति...