
रमेश राजपूत
बिलासपुर – चकरभाठा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जोगीपुर में अज्ञात आरोपियों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल छीन ली। प्रार्थी बहोरिक कुमार चेलके, जो ग्राम केसला का निवासी है और तिफरा सब्जी मंडी में मजदूरी करता है, उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 5 अगस्त 2025 की सुबह करीब 4:30 बजे वह अपनी मोटरसाइकिल होंडा साइन CG 10 BX 5586 से तिफरा जाने के लिए निकला था। वह जैसे ही वाणीराव पेट्रोल पंप के पास ग्राम जोगीपुर पहुंचा, वहां सड़क किनारे सफेद शर्ट पहने करीब 20-22 वर्ष के दो युवक खड़े मिले। प्रार्थी ने जैसे ही मोटरसाइकिल रोकी, युवकों ने चाबी निकाल ली। प्रार्थी के विरोध करने पर वे उसकी मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गए। वाहन की अनुमानित कीमत 45,000 रुपये बताई गई है।
घटना के बाद उसने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 309(4)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।