
रमेश राजपूत
बिलासपुर – थाना सकरी क्षेत्र के हाफा निवासी एक किशोरी ने सोने के कंगन और नाक की फुल्ली लेकर धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप अपने ही पड़ोसी पर लगाया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी श्रीधर तिवारी के विरुद्ध धारा 318(4)-बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थीया जो वर्तमान में नेचर सिटी उसलापुर में अपने माता-पिता के साथ रहती है, उसने सकरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उसने बताया कि वर्ष 2024-25 में जब वह स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10वीं की छात्रा थी, तभी मयंक और लक्ष्य नाग नामक युवकों द्वारा पैसे की मांग कर उसे डरा-धमकाया गया। भयभीत होकर उसने यह बात अपने पड़ोसी श्रीधर तिवारी से साझा की। श्रीधर ने उसे पैसों की व्यवस्था के लिए घर के जेवर देने की बात कही। प्रार्थीया ने आरोप लगाया कि उसने 25 नवम्बर 2024 को दोपहर करीब 2:30 बजे अपने घर में रखे चार नग सोने के कंगन श्रीधर तिवारी को दे दिए, जिसके बदले उसने मात्र 30,000 रुपये दिए। बाद में परिजनों को जब इस बात की जानकारी मिली तो सोने के कंगनों की कुल कीमत लगभग 3.50 लाख रुपये आंकी गई। इस प्रकार श्रीधर तिवारी पर किशोरी से लगभग 3.20 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।