
रमेश राजपूत
सीपत – थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जाँजी में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो अलग अलग घरों को अपना निशाना बनाया और लाखों के सोने चांदी के जेवर सहित लगभग 1.50 लाख रुपए नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए।जब आज सुबह दोनों ही परिवारों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार कलेश्वर भोसले अपनी बड़ी बेटी के दशगात्र में शामिल होने अपने गृहग्राम बिटकुली हरदुली गया था
जहाँ से आज लौटकर घर आया तो पाया कि बाहर का ताला लगा हुआ है और अज्ञात चोर छप्पर के ऊपर से अंदर घुसकर अंदर के कमरे का ताला तोड़कर बेटी की शादी के लिए रखे गहने और जमीन बेचकर रखे 60 हजार नगद रुपए सहित लाखों के सोने चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए। वही दूसरी चोरी अजय कुमार डोंगरे जो एनटीपीसी में कर्मचारी है बीती रात आंगन में सोया था और पत्नी कमरे में सो रही थी
वही उसका साला छत में सो रहा था इस बीच गहरी नींद में होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर मे घुसे और नगदी 80 हजार रुपए सहित लाखों के सोने चांदी के जेवर को लेकर भाग गए, रात लगभग 3 बजे प्रार्थी के नींद से जागने पर कमरा खुला हुआ और आलमारी खुली हुई मिलने पर चोरी की जानकारी हुई।
सुबह दोनों ही पीड़ितों ने सीपत थाने पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीण क्षेत्रो में हो रही ऐसी चोरियों ने सभी की नींद उड़ा दी है।