जांजगीर चाँपा

सालो ने मिलकर जीजा को उतारा मौत के घाट…शराब पीकर बहन और बच्चों से करता था मारपीट, रोज रोज की घटना से प्रताड़ित होकर दिया था घटना को अंजाम

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में ग्राम परसदा के तालाब के पास मिली लाश के मामले में पुलिस ने मृतक के 2 सालो को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने शराबी जीजा की हरकतों से प्रताड़ित होकर इस घटना को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि ग्राम परसदा में तालाब किनारे मृतक मुन्ना चौहान पिता समशेर चौहान उम्र 42 वर्ष ग्राम एकौनी जिला भदोही (उ.प्र.) का शव मिला था। मृतक का विवाह संतोषी चौहान (रानी) निवासी परसदा से 13 वर्ष पूर्व हुआ था, जो परिवार सहीत (उ.प्र.) मे रहते थे। मृतक की पत्नि संतोषी चौहान अपने 03 बच्चों के साथ पीछले तीन माह से अपने मायके परसदा में ही रह थी।

18.05.24 को सुबह गांव में तालाब किनारे चित अवस्था में उसकी लाश पड़ी हुई थी, सूचना पर घर वालो ने आकर देखा तो मृतक चीत हालात में पड़ा था जिसके दाहिने कान से खून निकला था, सूचना पर मुलमुला पुलिस ने त्वरित मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लेकर पीएम के लिए शव को भेज दिया। जहाँ से शार्ट पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर परिस्थिती जन्य साक्ष्य के आधार पर प्रथम दृष्टया मामला हत्या का अपराध पाये जाने से थाना मुलमुला में धारा 302 भादवि का घटित होना पाये जाने से अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि मृतक के दोनो साले सतीश चौहान और अमित चौहान ने जीजा मुन्ना चौहान द्वारा शराब पीकर अपनी बहन संतोषी चौहान एवं बच्चों के साथ मारपीट करने और भांजी के एक्सीडेंट से मृत्यु होने बाद मिले राहत राशि 2 लाख रूपये में से राशि नही देने की बात से नाराज व अक्रोशित थे,

जिस वजह से दोनो भाईयों के द्वारा परसदा तालाब किनारे मजबूत डंण्डे से मृतक के सिर में मारकर हत्या किये है। घटना के बाद से आरोपी फरार थे जिनकी पता तलाश मुलमुला पुलिस कर रही थी जिन्हे अलग- अलग स्थानों से घेराबंदी कर पकडा गया आरोपी सतीश और अमित को पकड़ा, जिन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ कर कथन लिया गया जिन्होने घटना को अंजाम देना स्वीकार किये, जिनसे घटना में प्रयुक्त डंण्डा को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांण्ड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी मुलमुला उप निरी. विनोद जाटवर, सउनि के.आर. साहू, सउनि के.के. साहू , प्र.आर. रेमन सिंह राजपूत प्र.आर. बलबीर सिंह, म.प्र.आर. जमुना तिवारी आर. राजेन्द्र राठौर, राजा जयप्रकाश रात्रे , जितेन्द्र कुर्रे, महेन्द्र मिरी, मनभावन पटेल, गोपेश्वर पटेल, यशवंत कश्यप का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज