
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा और एसीसीयू पुलिस की संयुक्त टीम ने मात्र 6 घंटे के भीतर दो अलग-अलग चोरी के मामलों का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से गीता ज्वेलर्स से चोरी हुए सोने-चांदी के जेवर और ओम मेडिकल से चोरी हुई नगदी रकम सहित कुल 3.5 लाख रुपये का माल बरामद किया है।मिली जानकारी के अनुसार, खमतराई रोड स्थित गीता ज्वेलर्स के संचालक रितेश गुप्ता ने 8 अगस्त को सरकंडा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 अगस्त की रात करीब 9:40 बजे दुकान बंद कर घर चले जाने के बाद सुबह 8 बजे मकान मालिक ने फोन कर ताले के टूटने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर पाया गया कि दुकान से सोने-चांदी के आभूषण और 3,000 रुपये नगद चोरी हो चुके थे। इसी प्रकार ओम मेडिकल संचालक केशव प्रसाद साहू ने भी शिकायत दर्ज कराई कि रात 9:30 बजे दुकान बंद कर घर जाने के बाद सुबह 7:30 बजे आने पर ताला टूटा मिला और काउंटर से 2,700 रुपये चोरी हो गए थे।
दोनों मामलों में अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को जानकारी दी, जिन्होंने एसीसीयू टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर संदिग्ध की तलाश में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी स्वर्णिम ऐरा कॉलोनी में मजदूरी करता है। टीम ने दबिश देकर संदिग्ध को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने दोनों चोरी की वारदात को कबूल किया और चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी बरामद कराई। पुलिस ने विधिवत जप्ती कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशु लहरे उर्फ ढोलू 25 वर्ष, निवासी ससहा रोड पामगढ़, हाल निवासी दीनदयाल कॉलोनी, मंगला बस्ती थाना सिविल लाइन, बिलासपुर के रूप में हुई है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय, सउनि शैलेन्द्र सिंह, प्रदीप यादव, प्र.आर. बलवीर सिंह, प्रमोद सिंह, आरक्षक विवेक राय, विकास यादव, संजीव जांगड़े, सत्य कुमार पाटले और एसीसीयू के प्र.आर. आतिश पारिक, आर. रवि यादव, तदबीर पोर्ते, राहुल सिंह का विशेष योगदान रहा। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे और त्वरित कार्रवाई से चोरी के मामलों को सुलझाने में बड़ी मदद मिली। आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है, ताकि अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता का पता लगाया जा सके।