
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोनी थाना पुलिस ने ग्राम सेमरताल में हुई चाकूबाजी की वारदात पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन नाबालिग सहित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चाकू, एक बेल्ट और एक डंडा भी जप्त किया है। मामला पुरानी रंजिश में जानलेवा हमला करने का है, जिसमें पीड़ित को गंभीर चोटें आई हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में चाकूबाजी व गुंडागर्दी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में कोनी थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल तिवारी के नेतृत्व में टीम लगातार गश्त और निगरानी कर रही थी। घटना 9 अगस्त की रात करीब 11:45 से 12:00 बजे के बीच हुई। एएसआई अशोक चौरसिया गश्त पर थे, तभी मोबाइल पर सूचना मिली कि ग्राम सेमरताल में जलसो के कुछ युवकों ने हर्ष यादव पर चाकू से हमला किया है। घायल को सिम्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचकर आहत के भाई परदेसी यादव ने बताया कि आनंद वर्मा, साहिल वर्मा व उनके साथियों ने पुरानी रंजिश के चलते हर्ष यादव पर जानलेवा हमला किया। आनंद ने सीने और पेट में, जबकि साहिल ने पीठ पर चाकू मारा। अन्य साथियों ने बेल्ट और डंडे से मारपीट की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों की पतासाजी की। गिरफ्तार आरोपियों में राजीव वर्मा (23), साहिल वर्मा (19), लक्ष्मी प्रसाद केवट (19), आनंद वर्मा (35), राजा वर्मा (25), राजेंद्र वर्मा (23) और तीन नाबालिग शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। आनंद वर्मा और साहिल वर्मा के निशानदेही पर दो चाकू बरामद किए गए, जबकि अन्य से बेल्ट और डंडा जप्त हुआ। आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 191(2), 191(3) बीएनएस और 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर 10 अगस्त को न्यायालय में पेश किया गया।