
रमेश राजपूत
बिलासपुर- गुरुवार की सुबह तारबाहर अंडरब्रिज के पास एक व्यक्ति की लाश लोगो ने देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुँची पुलिस ने आस पास के लोगो और मृतक की तलाशी लेने पर जानकारी हुई कि मृतक रायपुर निवासी एंथोनी पाल हज जो यहाँ रेलवे के बीसीएन यार्ड में कर्मचारी है। पुलिस ने मृतक की पहचान तो कर ली लेकिन मौत की वजह अज्ञात बताई जा रही है। फ़िलहाल शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए भेज दिया गया है।
हत्या की आशंका
सूत्रों की माने तो एंथोनी पाल की मौत संदिग्ध है, पुलिस का मानना है कि अत्याधिक शराब सेवन से उसकी मौत हो सकती है, वहीँ यह तथ्य भी सामने आ रहे है कि किसी ने हत्या कर शव को यहाँ छोड़ दिया होगा। जिसके साथ रात में कौन थे, क्या कर रहे थे, इसकी जांच करने पर मामले का खुलासा हो सकता है, फ़िलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही असल वजह सामने आ सकती है, जिसकी विवेचना पुलिस कर रही है।