बिलासपुर

स्वच्छता संगम 2025 : छत्तीसगढ़ ने स्वच्छता में रचा नया इतिहास….मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्वच्छता दीदियों का किया सम्मान, जिले को 260 करोड़ की दी सौगात

रमेश राजपूत

बिलासपुर – बहतराई स्टेडियम में आज आयोजित स्वच्छता संगम-2025 कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपनी उत्कृष्ट उपलब्धियों का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मुख्य आतिथ्य और उपमुख्यमंत्री अरुण साव की अध्यक्षता में हुए इस भव्य आयोजन में स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले नगरीय निकायों और स्वच्छता दीदियों को सम्मानित किया गया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित करने वाली स्वच्छता दीदियों का पांव-प्रक्षालन कर सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल करने वाले नगरीय निकाय को 1 करोड़ रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने पर 50 लाख रुपये और तीसरे स्थान पर आने वाले निकाय को 25 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन के बाद से राज्य ने निरंतर स्वच्छता के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं और अब इस उपलब्धि को और आगे बढ़ाना है।कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 260 करोड़ रुपये से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इनमें 63.57 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 24 कार्यों का लोकार्पण और 197 करोड़ रुपये से अधिक लागत के 25 कार्यों का भूमिपूजन शामिल है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा लहराने और प्रदेश को स्वच्छ व सुंदर बनाने का आह्वान भी किया।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने इसे छत्तीसगढ़ के इतिहास का गौरवशाली दिन बताते हुए कहा कि स्वच्छता अब जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उन्होंने बताया कि राज्य के नगरीय निकायों को स्वच्छता सर्वेक्षण में 6 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। रायपुर नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी के मामले में देश में चौथा स्थान हासिल किया है और 20 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों की श्रेणी में राज्य के 58 शहरों को थ्री स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है।

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के सचिव डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि स्वच्छता संगम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 से अधिक नगरीय निकायों को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही स्वच्छता और शहरी सौंदर्यीकरण को बढ़ावा देने के लिए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की शुरुआत की गई। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सात नगरीय निकायों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु के हाथों सम्मानित होने का गौरव प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में जीआईएस आधारित प्रॉपर्टी टैक्स लाइव पोर्टल का भी शुभारंभ हुआ, जिससे बिरगांव, भिलाई-चरोदा, धमतरी और 43 नगर पालिकाओं में ऑनलाइन संपत्ति कर जमा करने की सुविधा उपलब्ध होगी। इससे कर संग्रहण में तेजी आएगी और नागरिकों को घर बैठे सुविधा मिलेगी।

इस अवसर पर विधायकगण धरमलाल कौशिक, अमर अग्रवाल, धर्मजीत सिंह, दिलीप लहरिया, सुशांत शुक्ला, महापौर पूजा विधानी, पाठ्यपुस्तक निगम के अध्यक्ष राजा पांडेय, क्रेडा के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्वच्छता दीदी और स्वच्छता कमांडो उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि स्वच्छता को छत्तीसगढ़ की पहचान बनाना ही हमारा लक्ष्य है और इसके लिए जनभागीदारी सबसे महत्वपूर्ण है। उपमुख्यमंत्री श्री साव ने भी इस संकल्प को दोहराते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” का मंत्र स्वच्छता के क्षेत्र में भी पूरे देश में गूंजना चाहिए।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार