बिलासपुर

न्यूज़ पेपर गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार… ट्रेनों में लाखों की चोरी को देते थे अंजाम…रेलवे सुरक्षा बल ने 24 घंटे के भीतर पहुँचाया सलाखों के पीछे,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने यात्री सामान चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय पेपर गैंग के पांच आरोपियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरपीएफ अपराध गुप्तचर शाखा, बिलासपुर द्वारा लगातार ट्रेनों में हो रही चोरी की घटनाओं पर निगरानी रखी जा रही थी। इसी दौरान 07 फरवरी को टिटलागढ़ पैसेंजर (गाड़ी संख्या 58214) में एक महिला यात्री के बैग से करीब 7 तोला सोने के आभूषण, जिसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपये थी, चोरी होने की शिकायत मिली। महिला ने जीआरपी, रायगढ़ में एफआईआर दर्ज कराई थी। जिस पर कर्मपाल सिंह गुर्जर, निरीक्षक, अपराध गुप्तचर शाखा, बिलासपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर सीसीटीवी फुटेज और आधुनिक तकनीकों की मदद से जांच की गई।

08 फरवरी को टीम ने रायगढ़ के किरोड़ीमल नगर से पांचों आरोपियों को चोरी किए गए पूरे 6 लाख रुपये के माल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और ‘न्यूजपेपर गैंग’ (मंडल गैंग) के सदस्य हैं। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपी ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों, विशेष रूप से अकेली महिलाओं और बच्चों के साथ सफर कर रही महिलाओं को निशाना बनाते थे। वह लोकल और पैसेंजर ट्रेनों में बैग के पास बैठकर पहले पीड़ित से बातचीत करते, फिर अखबार की आड़ में स्क्रूड्राइवर या अन्य औजार से बैग का ज़िप खोलकर कीमती सामान निकाल लेते थे। चोरी के बाद, वे फेविक्विक और वैसलीन की मदद से ज़िप सील कर देते थे ताकि किसी को संदेह न हो।

गिरफ्तार आरोपी


1 चतुरी मंडल (52) – मुंगेर, बिहार

2 कृष्ण कुमार राज (20) – खगड़िया, बिहार

3 सतीश कुमार महतो (38) – मुंगेर, बिहार

4 रबीन कुमार मंडल (24) – मुंगेर, बिहार

5 दीपक मंडल (35) – मुंगेर, बिहार

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...