
रमेश राजपूत

बिलासपुर – हिर्री थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ेला से एक नाबालिग लड़की के गायब होने की जांच कर रही पुलिस को सफलता मिली है, पुलिस ने नाबालिग लड़की को भिलाई चरोदा से बरामद किया है और उसके परिजनों को सौप दिया है। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग लड़की 31 जनवरी की रात गायब हो गई, वही नही मिली तो परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई, जहाँ पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उसकी तलाश में जुट गई, इस दौरान पुलिस को मोबाइल लोकेशन के आधार पर पता चला कि इस समय नाबालिग लड़की भिलाई चरोदा में है, जिसे पुलिस टीम ने बरामद कर लिया, वही पूछताछ में पता चला कि गाँव का ही युवक इंद्र कुमार जांगड़े उम्र 22 वर्ष नाबालिग को भगा ले गया था और वहाँ से वह गोंदिया भागने वाले थे। मामले में पुलिस ने नाबालिग को परिजनों के हवाले कर दिया है वही युवक को धारा 363, 366 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।