
जुगनू तंबोली

रतनपुर – बाईपास रतनपुर खैरखुंडी के पास न्यु नेशनल ढाबा संचालक मो वकील खान ने रतनपुर थाना पहुच कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कल दोपहर 12.30 बजे अपने ढाबा में था। तभी अनिरूद्ध अग्रवाल,रवि यादव,विकास दूबे तीनो ढाबा पहुचे । तीनो व्यक्तियो के द्वारा मुझे हमारा ड्राइव्हर डीजल चोरी करके तुम्हारे पास बेचता है उसे तुम खरीदते हो मेरे ऊपर इंजाम लगाकर मुझे अश्लील गाली देकर हॉकी स्टीक, डंडा से मारपीट किये। मारपीट करने के बाद तीनो व्यक्तियों के द्वारा जबरजस्ती गाड़ी में बैठा कर मोहतराई कोल डिपो ले गए।

वहा भी तीनो व्यक्तियो द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी देकर मारपीट किये है मारपीट से बाये हाथ टूट गया वही कमर, पीट में चोट आई। मोहतराई कोल डीपो में भी मारपीट से चोट आने पर मुझे अपने साथ गाडी में उपचार हेतु संजीवनी अस्पताल बिलासपुर लेकर गये उपचार कराने के पश्चात मुझे तीनो व्यक्ति छोडकर भाग गये। देर रात ढाबा संचालक वकील खान घटना की शिकायत करने रतनपुर थाना पहुचा, प्रार्थी की शिकायत पर रतनपुर पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।