
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी (कुकुर्दी केरा)में 5 वी क्लास में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने नए वर्ष मनाने अपनी दादी से पैसे की मांग की नही मिलने पर उसने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गई हैं।मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम हरदी (कुकुर्दी केरा) में रहने वाले मनमोहन निर्मलकर अपने परिवार सहित रहता है जो कुछ माह पहले अपनी पत्नी सहित अन्य बच्चे को लेकर बाहर कमाने खाने चले गए वही घर में अपनी माँ और अपने बेटे उमेश निर्मलकर उम्र 11 वर्ष जो कक्षा 5 वी में पढ़ाई करता था जिसको घर में छोड़कर गए ताकि उसकी पढ़ाई पूरी हो सके।
लेकिन 1 जनवरी की शाम उसने अपनी दादी से दोस्तो को ग्रीटिंग कार्ड देने के लिए कार्ड खरीदने पैसे की मांग की जब दादी ने पैसा देने से इंकार किया तब वह छत के दूसरे मंजिल में चला गया और पंखे में रस्सी बांध फांसी पर झूल गया। जब बहुत देर तक वह छत से नीचे नहीं आया तब उसकी दादी ने ऊपर जाकर देखा तो उमेश निर्मलकर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। जिसके बाद आसपास के लोगो को घटना की जानकारी दी जिसके बाद पचपेड़ी पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार पोस्टमार्टम में भेज पोस्टमार्टम पश्चात शव को परिजनों को सौंप आगे की जांच कार्यवाही में जुट गई है।