
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एनिकट पार कर रहे मासूम सायकल सहित बह गया जिसे सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गांव वालो की मदद से तलाश में जुट गई। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टांगर स्थित लीलागर नदी भारी बारिश से उफान पर चल रहा है जिससे एनिकट के ऊपर से करीब एक फीट पानी बह रहा है,
सोमवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास एनिकट के दूसरे छोर जांजगीर चांपा जिले के ढाबाडीह की तरफ से एक बच्चा उम्र लगभग 12 वर्ष सायकल से एनिकट को पार कर ग्राम टांगर की ओर आ रहा था तभी एनिकट के बीच में पहुंचते ही सायकल का बैलेंस बिगड़ गया और सायकल सहित पानी के तेज बहाव में बह गया
जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने बच्चे को बचाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे वहीं मौके से लापता बच्चे की सायकल और चप्पल बरामद हो पाई है जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम सर्चिंग अभियान में जुट गई है।
वहीं अभी तक लापता बच्चे की पहचान नहीं हो पाई है मौके से मिली सायकल से लापता बच्चे की पहचान करने आसपास पता तलास की जा रही है।