मस्तूरी

मस्तूरी:- कोचिंग जा रही युवती को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर…मौके पर हुई मौत, जन्मदिन बदला मातम में

उदय सिंह

मस्तूरी – बुधवार को मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिस्दा में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 21 वर्षीय युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवती अपनी सहेली के साथ कोचिंग क्लास के लिए घर से निकली थी। परिजन जहां जन्मदिन की तैयारी में जुटे थे, वहीं कुछ ही देर में पूरे गांव में मातम पसर गया। मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम रिस्दा निवासी नवरत्ना नोर्गे पिता जीवन लाल नोर्गे उम्र 21 वर्ष अपनी सहेली के साथ प्रतिदिन की तरह दोपहर 1 बजे के आसपास गांव स्थित राज एकेडमी कोचिंग क्लास जा रही थी। दोनों सड़क किनारे पैदल चल रही थीं, तभी जांजगीर-चांपा जिले के मुलमुला की ओर से तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। वाहन की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही सहेली दूर जा गिरी जबकि नवरत्ना को सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेसुध हो गई। हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद ग्रामीणों ने डायल 112 पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को मस्तूरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद नवरत्ना को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी सहेली को मामूली चोटें आने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से वाहन भगाते हुए फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद आरोपी वाहन जयरामनगर की ओर भाग निकला। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए वाहन का नंबर नोट कर लिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मस्तूरी पुलिस ने मामले में वाहन और उसके चालक की तलाश शुरू कर दी है।

जन्मदिन पर काल बनकर आई मौत, परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़

इस हृदयविदारक घटना से नवरत्ना के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों ने बताया कि नवरत्ना पढ़ाई में बेहद होनहार थी और लगातार शासन की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेती थी। बुधवार को ही उसका जन्मदिन था और घर में छोटी-सी खुशियां मनाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था। जन्मदिन की मिठास मातम में बदल गई और घर खुशियों की जगह चीख-पुकार से गूंज उठा।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...