
रमेश राजपूत
जांजगीर चाम्पा – जिले के बलौदा थाना क्षेत्र स्थित तालाब में 22 वर्षीय युवक आनंद तंबोली नामक युवक की तालाब में डूबने की खबर से हड़कंप मच गया है, सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम के साथ युवकी तलाश में जुट गई,

जिसके लिए बकायदा बोट और जाल, ऑक्सीजन सिलेंडर, स्कूबा डाइविंग भी यहाँ लाया गया है, लेकिन देर शाम तक युवक का कुछ पता नही चल पाया है।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार आनंद तंबोली बलौदा के वार्ड क्रमांक 5 का निवासी है जो आज दोपहर में तालाब में गहराई में चले जाने से डूब गया है। सूचना के बाद मौके पर बलौदा पुलिस लगातार युवक की तलाश में जुटी हुई है।