मस्तूरी

कलेक्टर ने गोठान विस्तार कार्य में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को किया निलंबित

उदय सिंह

कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने रविवार को नरवा, गरूवा, घुरूवा और बाड़ी के विस्तार कार्यों में लापरवाही बरतने पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया। कलेक्टर ने ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे को कार्य में लापरवाही और रूचि न लेने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। डाॅ.अलंग आज नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाड़ी अंतर्गत चल रहे विस्तार कार्यों का जायजा लेने बिल्हा और मस्तूरी ब्लाक के विभिन्न गांवों में पहुंचे थे। कलेक्टर जब मस्तूरी ब्लाक के पाराघाट गांव के गोठान का निरीक्षण करने पहुंचे तो वहां पाया कि अधिकारी गोठान विस्तार के कार्यों में रूचि नहीं ले रहे हैं।
कलेक्टर को जानकारी मिली कि ग्रा

मीण कृषि विस्तार अधिकारी ओ. पी. अवस्थी मुख्यालय में नहीं रहते है। वे किसानों से सम्पर्क नहीं करते हैं और शासन की योजनाओं की जानकारी किसानों तक नहीं पहुंचाते हैं। गोठान के बारे में भी उन्होंने ग्रामीणों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध नहीं करायी। इसके अलावा कलेक्टर ने पाया कि पाराघाट के गोठान प्रभारी और पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी वीर विजय रात्रे गोठान के विस्तार कार्यों में रूचि नहीं लेते हैं। वे गोठान समिति की बैठकों में उपस्थित नहीं रहते हैं, साथ ही ग्रामीणों से संपर्क नहीं करते हैं। कलेक्टर ने उक्त दोनों अधिकारियों को गोठान के विस्तार कार्य में रूचि न लेने और लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर डाॅ.अलंग ने मस्तूरी जनपद सीईओ को दो दिन के अंदर गोठान का कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये हैं।
इसके पहले कलेक्टर डाॅ.संजय अलंग ने बिल्हा ब्लाक के ग्राम हथनी, चुराघाट, उड़नताल और कनेरी में गोठान कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां ग्रामीणों के साथ चैपाल लगाकर गोठान पर चर्चा की। ग्रामीणों ने बताया कि गोठान बन जाने से उन्हें बड़ी आसानी होगी। अब पशु उनके खेतों की फसल को नुकसान नहीं पहुंचायेंगे, साथ ही गांव में ही कई तरह के रोजगार उपलब्ध हो सकेंगे। कलेक्टर ने वहां मौजूद अधिकारियों को हथनी गांव में गोठान के बगल में तालाब गहरीकरण, नाला गहरीकरण और गोठान के सामने नये तालाब के निर्माण के निर्देश दिये। उन्होंने उड़नताल गोठान के बगल में मनरेगा से तालाब के ट्रीटमेंट करने के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!
Letest
फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ...