जांजगीर चाँपा

डीजल चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश….. 1280 लीटर डीजल व स्कॉर्पियो जब्त, तीन आरोपी गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले की शिवरीनारायण पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर खड़े ट्रकों से डीजल चोरी करने वाले एक अंतरजिला गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने फिल्मी अंदाज में घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 1280 लीटर डीजल, एक स्कॉर्पियो वाहन, ताला तोड़ने के औजार तथा अन्य सामान जब्त किया है जिसकी कुल कीमत लगभग 13 लाख 32 हजार रुपये आंकी गई है। मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा के नेतृत्व में थाना शिवरीनारायण प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी एवं उनकी टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी की योजना बनाई थी। घटना 4 सितंबर की है जब ग्राम खोरसी में पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम तनौद निवासी विजय कुमार साहू अपने कबाड़ के सामान के बीच चोरी का डीजल छिपाकर रखा है। मौके पर दबिश देकर 630 लीटर डीजल बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य रात में डीजल लेकर स्कॉर्पियो से पहुंचेंगे। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी की योजना बनाई और स्थानीय ट्रैक्टर चालकों की मदद से रास्ता जाम कराया। रात लगभग 4:40 बजे सफेद रंग की स्कॉर्पियो मौके पर आई। पुलिस ने जैसे ही गाड़ी रोकने का प्रयास किया, चालक ने तेज रफ्तार से पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया और भागने लगा। घेराबंदी के चलते स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसके बाद उसमें सवार चार आरोपी कूदकर भागने लगे। इनमें से दो को मौके पर पकड़ लिया गया, जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिलेश कुमार कुर्रे 25 वर्ष निवासी बिरगहनी और अन्नू सांण्डे 25 वर्ष निवासी डोंगरी के रूप में हुई। वहीं विजय कुमार साहू को पहले ही हिरासत में लिया गया था। गिरोह के बारे में पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह पिछले दो वर्षों से जांजगीर-चांपा, सक्ती और रायगढ़ जिलों के राष्ट्रीय राजमार्गों पर ट्रकों से डीजल चोरी कर रहा था। गिरोह का काम करने का तरीका बेहद संगठित था एक आरोपी ट्रक की डीजल टंकी का ताला तोड़ता, दूसरा पाइप से डीजल निकालता और अन्य आरोपी जरीकेन में भरकर स्कॉर्पियो में लादते। चोरी किए गए डीजल को वे स्थानीय स्तर पर बेच देते थे। पुलिस ने इस दौरान 18 जरीकेन प्रत्येक में 35 लीटर, दो सफेद जरीकेन 10-10 लीटर, लोहे की रॉड, प्लास्टिक पाइप, स्कॉर्पियो गाड़ी तथा मोबाइल फोन जब्त किए। जब्त माल की कुल कीमत 12 लाख 81 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2), 61(2), 221, 132 तथा 112(2) संगठित अपराध के तहत मामला दर्ज किया गया है। तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है, जबकि फरार आरोपियों अर्जुन रात्रे और बिरेंद्र पटेल की तलाश जारी है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी, एएसआई राम प्रसाद बघेल, आरक्षक प्रवीण साहू, टुकेश्वर डडसेना, राजेश कश्यप, कुलदीप खुंटे, रामकुमार कश्यप, पतिराम यादव व लक्ष्मीकांत लहरे की विशेष भूमिका रही।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,