बिलासपुर

कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों की हुई सुनवाई,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – कलेक्टर संजय अग्रवाल ने साप्ताहिक जनदर्शन में आज दूर-दराज से पहुंचे ग्रामीणों की फरियादें सुनी। उन्होंने एक-एक कर प्रत्येक व्यक्ति से मुलाकात कर उनका आवेदन लिया और आवश्यक कार्रवाई के लिए मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए। जनदर्शन में तखतपुर तहसील के ग्राम हरदी निवासी सीमा केंवट ने कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बताया कि वे जय बूढ़ादेव मछुआ सहकारी समिति मर्यादित हरदी की अध्यक्ष है तथा उक्त समिति एक शासन के द्वारा पंजीकृत समिति है।

लिम्हाई तालाब को पिछले कई वर्षाें से मछली पालन के लिए दिया जाता रहा है, किंतु वर्तमान में सरपंच के द्वारा अवैध रूप से तालाब लीज में देने के लिए रकम की मांग की जा रही है। कलेक्टर ने संयुक्त संचालक मछली पालन विभाग को उनका आवेदन सौंपते हुए इसका समाधान कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कोटा विकासखण्ड की छात्रा सुनीता पैकरा ने छात्रावास में प्रवेश दिलाने के लिए आवेदन दिया। कलेक्टर ने आदिमजाति कल्याण विकास विभाग को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। डगनिया खैरा निवासी रोशन ने विकलांग प्रमाण पत्र नहीं बनाने के संबंध में आवेदन दिया।

कलेक्टर ने सीएमएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम सिंघरी निवासी अमित कुमार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की किस्त की राशि जारी कराये जाने आवेदन दिया। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि योजना के तहत उनके नाम पर प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत हुआ है लेकिन अभी तक प्रथम किस्त की राशि उनके खाते में नहीं आई है। कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत को उनका ज्ञापन सौंपते हुए हर संभव कार्रवाई के निर्देश दिए।

बिलासपुर निवासी मधु टंडन ने अपने पति की मृत्यु होने के लगभग दो माह बाद भी अनुदान राशि नहीं मिलने की जानकारी देते हुए सहायता की मांग की। कलेक्टर ने उनका आवेदन आयुक्त नगर निगम बिलासपुर को सौंपते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।जनदर्शन में जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल एवं निगम आयुक्त अमित कुमार ने भी लोगों की समस्याएं सुनी।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...