जशपुर

दुष्कर्म के बाद गर्भपात की कोशिश, पीड़िता की हुई मौत…..पिता पुत्र और रिटायर्ड नर्स पर अपराध दर्ज

डेस्क

सरगुजा- स्कूल में साथ पढ़ने वाले छात्र ने एक नाबालिग का कई बार बलात्कार किया और जब वह गर्भवती हो गई तो उसका जबरन गर्भपात कराने की कोशिश की गई, जिसमे पीड़िता की जान चली गई। आरोपी के पिता ने पीड़िता को एक रिटायर्ड नर्स के पास लाया था, जहां पीड़िता की मौत हो गई लेकिन नवजात बच गया, जब पीड़िता के पिता को इसकी जानकारी हुई तो आरोपियों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है। सरगुजा जिले से सामने आई इस घटना में 12वीं की पढ़ाई करने वाली छात्रा के साथ उसी के साथ पढ़ने वाले छात्र ने दबाव पूर्वक कई बार बलात्कार किया, जिससे वो गर्भवती हो गई, जिसके बाद पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी औऱ फिर पीड़ित के पिता ने आऱोपी छात्र के पिता को इस बात की जानकारी दी, रविवार की तड़के आरोपी के पिता पीड़त के घर पहुंचा औऱ गर्भपात कराने की बात कही, इसके बाद पीड़िता को अपने साथ लेकर चला गया। बीते मंगलवार को आरोपी छात्र के पिता ने बताया कि गांव के रिटायर्ड नर्स से गर्भपात के दौरान नाबालिग की मौत हो गई है
लेकिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया है। पीड़िता के पिता ने लुण्ड्रा थाना में इस पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई, फिर पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के साथ गर्भपात कराने वाली रिटायर्ड नर्स को गिरफ्तार कर लिया, जिन पर 376 व जबरन गर्भपात करने का मामला दर्ज किया है।

error: Content is protected !!
Letest
सदर बाजार में नकली सोना देकर असली ब्रेसलेट ले गई अज्ञात महिला....सिटी कोतवाली में मामला दर्ज ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर अधिवक्ता से 25.50 लाख की ठगी...चार आरोपियों के खिलाफ़ FIR दर्ज बिलासपुर:- सायबर ठगों का नया कारनामा...फर्जी आरटीओ ई-चालान लिंक भेजकर 3.10 लाख रुपए की ठगी...सब्जी व... बिलासपुर: कांग्रेस कार्यक्रम के बाद युवकों में विवाद...मारपीट में शामिल दोनो पक्षो के 6 आरोपी हिरासत... तोरवा पुलिस ने ढाई लाख रुपए चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार....1.90 लाख रुपए बरामद गणेश विसर्जन में बिना अनुमति बज रहा था डीजे, पुलिस ने दो वाहन, सिस्टम सहित किया जब्त जांजगीर-चांपा: उपसरपंच हत्याकांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश.... सरपंच पति समेत सात आरोपी गिरफ्तार, शव... सीपत: अवैध रूप से पत्थर का उत्खनन और परिवहन...नाकेबंदी कर 5 ट्रेक्टर जब्त, कलेक्टर जनदर्शन: जिले के विभिन्न क्षेत्र से पहुँचे फरियादी.. समस्या, शिकायत और मांग संबंधी आवेदनों क... अब वन पट्टे की जमीन का भी हो सकेगा नामातंरण बटवारा..कलेक्टर ने बैठक में दिए लंबित प्रकरणों के निराकर...