
उदय सिंह
मस्तूरी – थाना मस्तूरी क्षेत्र में मंगलवार की रात एक दर्दनाक हादसे ने लोगों को दहला दिया। भदौरा चौक से आगे जांजगीर रोड NH-49 स्थित प्रतिमा पेट्रोल पंप के पास बुधवार रात लगभग 9:45 बजे नशे में धुत ट्रेलर चालक ने 14 गौवंशों को कुचल दिया। हादसे में मौके पर ही 10 गौवंशों की मौत हो गई जबकि 4 गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर ट्रेलर जब्त कर लिया है।घटना की जानकारी बजरंग दल के जिला गौ रक्षा प्रमुख मंजीश सिंह ठाकुर ने थाना मस्तूरी को दी। उन्होंने थाना प्रभारी को दिए लिखित आवेदन में बताया कि वह अपने साथियों के साथ भदौरा चौक से आगे जांजगीर रोड पर मौजूद थे।

तभी ट्रेलर क्रमांक CG 11 AK 9525 का चालक तेज गति और लापरवाही से वाहन चलाते हुए सड़क किनारे बैठे गौवंशों पर चढ़ा दिया। हादसे के समय चालक शराब के नशे में धुत था।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मस्तूरी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। और आरोपी चालक और वाहन को पकड़कर थाने लाया गया। वहीं मृत और घायल गौवंशों को गौ सेवकों की मदद से सड़क किनारे से हटाकर। घायल गौवंशों इलाज किया जा रहा है। वहीं मृत गौवंशों की अंतिम संस्कार किया गया है।

मंजीश सिंह ठाकुर ने यह भी बताया कि इसी कंपनी के वाहनों द्वारा बीते एक हफ्ते में दूसरी बार ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने मांग की है कि आरोपी चालक के साथ-साथ वाहन पर भी सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी लापरवाहियां न हो सकें।